औरैया | कंचौसी खुली रेलवे क्रासिंग को जल्दी पास करने के चक्कर में बारह बजे से पहले लहरापुर की तरफ से आ रहा खाली ट्रक दूसरी तरफ से आ रही क्रासिंग मोड़ के पास बाइक सवार मधवापुर निवासी अजय सिंह से भिड गया बाल बाल बचे अजय के रगड़ लगने के कारण पैर मे चोट आ गई हैलमेट लगाये होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। जिसका नगर के निजी डाक्टरो से इलाज कराया जा रहा है।
यह भी देखें : 70 केंद्रों पर आज से होंगी UP बोर्ड की परीक्षायें
इस बाइक के पीछे चल रहे राहगीरो ने लापरवाही के कारण डम्पर के चालक के साथ मारपीट कर दी इस कारण रोड पर कुछ देर जाम लगा रहा बाद मे अन्य वाहन चालको व लोगो के समझाने पर मामला शांत कर आवागमन सामान्य हुआ। उधर कस्बे के पूर्वी फाटक पर गुरुवार को दिन में दो बार जाम लगा। इसकी वजह से लगभग एक घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।
वाहन सवारों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, दिल्ली हावड़ा रूट पर दिनभर में दो सौ से अधिक ट्रेनों का आवागमन होता है,क्रासिंग बंद होने पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग जाती है। फाटक खुलने पर निकलने की जल्द बाजी में वाहन आपस में उलझ जाते हैं, और जाम लग जाता है। ट्रको की दिनभर आवागमन से आये दिन जाम लगता है , इसी वजह से पूर्वी क्रासिंग पर जाम लगता है।
यह भी देखें : निर्माणाधीन बस अड्डा व ड्रग वेयर हाउस का इंजीनियरिंग कॉलेज की तकनीकी टीम ने किया निरीक्षण,कई खामियां मिलीं
दोपहर साढ़े गयारह बजे मालगाड़ी निकलने के बाद क्रासिंग नही खुल सकी जिससे वाहनों की कतार लग गई। फाटक खुलने पर जाम लग गया। जाम में परीक्षा देकर घर जा रहे परीक्षार्थी भी जाम में फंसे रहे करीब आधे घंटे में जाम खुल सका,इसके बाद दोपहर दो बजे लगातार चार ट्रेनों के निकलने से क्रासिंग बीस मिनट बन्द रही,क्रासिंग पर फंसे वाहनों को रेलवे कर्मियों ने फंसे वाहनों को एक-एक कर निकलवाया। लगभग आधे घंटे बाद यातायात सुचारू हो सका।