जल दिवस पर हुई गोष्ठी
इटावा | आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी मोहल्ला कायस्थान इकदिल में जल दिवस के अवसर पर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ.सुशील सम्राट ने की । जागरूकता गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुये जल बचाने की अपील की । गोष्ठी में डॉ. सुशील सम्राट ने उपस्थित सभी लोगों को जल बचाव हेतु शपथ दिलायी ।
यह भी देखें : संकटग्रस्त गौरैया का सबसे बड़ा संरक्षक बना इटावा
उन्होंने कहा कि सब लोग जागरूकता फैलायें और कल के लिए आज जल बचाएं । जल मानव जीवन के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है इस व्यर्थ ना करें । यदि जल है तो जीवन है जल का उपयोग आवश्यकता के अनुसार ही करें और जल का संरक्षण करें । इस मौके पर रिचा तिवारी, सुमन चौहान, सुशीला देवी, दामिनी शुक्ला, प्राची सक्सेना, स्वेच्छा राजपूत, नरगिस, राखी यादव, जया मिश्रा, फिजा, अंजली यादव, लक्ष्मी, रानी देवी आदि उपस्थित रहीं ।
यह भी देखें : इटावा में मासूम बच्ची का कटा सिर मिलने से सनसनी