Home » नाजायज असलहे, अवैध शराब के साथ कई वाँछित गिरफ्तार

नाजायज असलहे, अवैध शराब के साथ कई वाँछित गिरफ्तार

by
नाजायज असलहे, अवैध शराब  के साथ कई वाँछित  गिरफ्तार
नाजायज असलहे, अवैध शराब के साथ कई वाँछित गिरफ्तार

औरैया। थाना दिबियापुर के उ0नि0 विशम्भरनाथ पाण्डेय द्वारा अतुल उर्फ रफ्तार पुत्र मनोज कुमार निवासी कन्नो थाना फफूँद जनपद औरैया को गिरफ्तार कर जेल भेजा। ये असलहे तस्कर धारा 323/504/506/307 IPC व धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम में वाँछित था । तस्करों के कब्जे से एक अदद 315 बोर नाजायज असलहा व 1 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।

यह भी देखें : जर्जर सड़क से राहगीर परेशान, दुर्घटना बनी नियति

वहीं थाना एरवाकटरा के उ0नि0 धनपाल सिंह द्वारा गस्त के दौरान राकेश पुत्र मेवाराम, ईथलेश पुत्र बुद्देलाल, राजकुमार पुत्र मेवालाल, अंजू पुत्र राकेश कुमार निवासीगण ग्राम अझारा थाना ऐरवा कटरा, राजेश पुत्र सूबेदार ग्राम झरिया थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात गिरफ्तार किया गया जो संबंधित धारा 147/148/149/323/307/504 आईपीसी थाना एरवाकटरा मे वाछिंत थें ।

यह भी देखें : युक्रेन से लौटे छात्रों की शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई

वहीं उ0नि0 प्रशांत कुमार द्वारा संजू पुत्र स्वरूप निवासी मड़ापुर थाना कोतवाली औरैया को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 35 क्वार्टर नाजायज देशी शराब के बरामद हुये।

यह भी देखें : शताब्दी एक्सप्रेस से गाय कटने से 15 मिनट खड़ी रही ट्रेन

प्रशांत कुमार द्वारा संजू पुत्र स्वरूप निवासी मड़ापुर थाना कोतवाली औरैया
संजू पुत्र स्वरूप निवासी मड़ापुर थाना कोतवाली औरैया

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News