औरैया। जिले के कस्बा बिधूना में हॉटस्पॉट एरिया लोहा मंडी में परचून की दुकान खोलने वाले दुकानदार के विरूद्ध लाॅकडाउन उल्लंधन एवं महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिधूना कस्बा के मोहल्ला लोहा बाजार में कोरोना संक्रमित मरीज के पाए जाने के बाद इस एरिया को हाॅटस्पाॅट घोषित कर सभी प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णतया रोक लगा दी गयाी थी। इसके बाद भी लाॅकडाउन नियमों एवं महामारी अधिनियम का उल्लंघन कर रविवार को इस एरिया में व्यापारी ब्रजेश गुप्त अपनी परचूनी की दुकान खोलकर दुकानदारी कर रहा था।
यह भी देखें… औरैया में पिता-पुत्री समेत 5 और कोरोना पाॅजीटिव मिले
जिसके फोटो वायरल होने के बाद आज उक्त दुकानदार ब्रजेश गुप्त निवासी पुराना बिधूना के विरूद्ध लॉकडाउन उल्लंघन एवं महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि हॉटस्पॉट एरिया में एक व्यापारी द्वारा अपनी परचून की दुकान खोलकर दुकानदारी करने का मामला सामने आया था जिस पर उसके विरूद्ध सुसंगत घाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। अगर अन्य कोई दुकानदार हॉटस्पॉट एरिया में दुकान खोलकर बिक्री करते हुए देखा गया या पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।