Home देश दिल्ली में कोरोना को रोकने के लिए अमित शाह और केजरीवाल का जॉइंट ऑपरेशन

दिल्ली में कोरोना को रोकने के लिए अमित शाह और केजरीवाल का जॉइंट ऑपरेशन

by
kejriwal-amit-shah
दिल्ली में कोरोना को रोकने के लिए अमित शाह और केजरीवाल का जॉइंट ऑपरेशन
  • गृह मंत्री ने कहा 6 दिन में जाँच होगी तीन गुनी

नई दिल्ली: देश के गृह मंत्री अमित शाह ने देश की राजधानीदिल्ली में कोरोना से निपटने के लिये दिल्ली के सीएम के साथ जॉइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अमित शाह और केजरीवाल ने कई महत्वपूर्ण अधिकारियों के साथ बैठक की । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का मिलकर मुकाबला करेंगी ।

यह भी देखें… कोरोना मरीजों में रिकार्ड बृद्धि, 24 घंटे में 12000 मरीज बढ़े

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी जो ‘‘बहुत उपयोगी” रही। मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए है, हम कोरोना वायरस से मिलकर लड़ेंगे.” अमित शाह ने भी मीटिंग के बाद ट्वीट कर जानकारी साझा की ।

यह भी देखें… औरैया से भट्टा श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन बिहार रवाना

उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाकर दो गुना किया जायेगा और 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढाकर तीन गुना कर दिया जाएगा. साथ ही कुछ दिन के बाद कंटेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी. दिल्ली के कंटेनमेंट ज़ोन में घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा

यह भी देखें… दवा लेने गया युवक यमुना नदी में डूबा

जिसकी रिपोर्ट 1 सप्ताह में आ जाएगी. साथ ही अच्छे से मोनिटरिंग हो इसके लिए वहां हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया जाएगा.

बता दें कि इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उपराज्यपाल अनिल बैजल भी शामिल हुए. दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़कर करीब 39,000 हो गए हैं जिनमें से 1,200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

You may also like

Leave a Comment