Home » पति शादी में उड़ा रहा था दावत घर में पत्नी झूल रही थी फांसी पर

पति शादी में उड़ा रहा था दावत घर में पत्नी झूल रही थी फांसी पर

by
पति शादी में उड़ा रहा था दावत घर में पत्नी झूल रही थी फांसी पर
पति शादी में उड़ा रहा था दावत घर में पत्नी झूल रही थी फांसी पर
  • पति के अवैध संबधों के शक में पत्नी ने फांसी लगाई
  • मृतका के भाई की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
  • थाना क्षेत्र के गांव पसईपुर केशमपुर की घटना

फफूंद । थाना क्षेत्र के गांव पसईपुर केशमपुर में एक महिला ने अपने पति के दूसरी औरत से अवैध संबंध होने के शक में फाँसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई । जिस समय महिला ने फांसी लगाई उस समय उसका पति घर पर नहीं था वह अपने भांजे की शादी में गया था। ग्रामीणों की सूचना पर उसे इसकी जानकारी हुई तो वह वापस आया और उसने पुलिस व ससुरालीजनों को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के भाई की तहरीर पर शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी देखें : चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी का शव बम्बे की पटरी पर मिलने से खलबली

दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव अबाबर निवासी स्व मंगूलाल की 30 वर्षीय पुत्री नीतू की शादी 17 अप्रेल 2008 में हिन्दू रीत रिवाज से फफूंद थाना क्षेत्र के गांव पसईपुर केशमपुर निवासी मनोज कुमार पुत्र स्व छोटेलाल के साथ हुई थी। मनोज कुमार गुजरात मे रहकर प्राइवेट नोकरी करता है। उसकी पत्नी नीतू को शक था की हमारा पति किसी दूरी औरत से बात करता है जिसको लेकर दोनों लोगो में आये दिन झगड़ा होता रहता था। मनोज कुमार 19 फरवरी को गुजरात से गांव आया था। 21 फरवरी दिन सोमवार को मनोज कुमार के भांजे की शादी इटावा जनपद के अहेरीपुर गांव में थी।

यह भी देखें : पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी में लगे चालक नहीं कर पाएंगे मतदान

सोमवार को मनोज ने पत्नी से शादी में जाने के लिए कहा तो पत्नी नीतू ने मना कर दिया तो पति दोपहर में अपने दो बच्चों सिंघम व यश को लेकर भांजे की शादी में चला गया । घर पर पत्नी अपने 1 वर्षीय पुत्र रिषभ के साथ रह गयी । रात्रि में किसी समय पत्नी ने घर में बने कमरे की दीवार में लगी कुंडा में साड़ी से फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई । बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग जाग गये जब पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा तो वह फाँसी पर लटकी थी। पड़ोसियों ने उसके पति मनोज कुमार को मोबाइल से सूचना दी ।

यह भी देखें : औरैया में मतदाता के रूप में दर्ज नहीं है नाम तो छोड़ दें जिला

सूचना मिलते ही शादी से वह वापस घर आया तो देखा उसकी पत्नी फांसी पर लटकी थी उसने पुलिस व ससुरालीजनों को जानकारी दी। जानकारी होने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर मृतका के भाई कुलदीप दोहरे की तहरीर पर शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतका के तीन पुत्र सिंघम 9 वर्ष,यश 8 वर्ष, रिषभ 1 वर्ष है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि पति के किसी दूसरी महिला से बात करने को लेकर झगड़ा होता था जिसको लेकर पत्नी ने फांसी लगाई है। अभी मृतका के भाई ने पोस्टमार्टम करवाने के लिए तहरीर दी है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News