- बुजुर्गों की पेंशन दिलाए जाने की गुहार
- औरैया की बिधूना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा बुजुर्ग
- अधिकारियों पर खुद को मृतक घोषित करने का लगाया आरोप
औरैया । खबर औरैया जिले की बिधूना तहसील से है। यहां शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के सामने फरियाद लेकर पहुंचे एक बुजुर्ग ने बताया कि अधिकारियों ने उसे दस्तावेजों में मृतक घोषित कर दिया है जबकि वह जिंदा है। बुजुर्ग को मृतक घोषित कर दिए जाने के कारण पेंशन नहीं मिल रही है।
अछल्दा ब्लाक के गांव मोहम्मदाबाद निवासी शिव शंकर ने बताया कि समाज कल्याण अधिकारी, पंचायत के सेक्रेटरी, खंड विकास अधिकारी, लेखपाल से लेकर उन्होंने तमाम अधिकारियों से अपनी फरियाद की पर किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। आप भी सुनिए इस बुजुर्ग की दास्तान उनकी ही जुबानी।