- मेरठ से प्रयागराज के बीच बनेगा 594 किमी लंबा एक्सप्रेस वे
- शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी भी बनेगी
लखनऊ । कनेक्टिविटी के मामले में उत्तर प्रदेश में 18 दिसंबर को विकास का एक नया अध्याय खुल जाएगा जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाहजहांपुर में प्रदेश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस की आधारशिला रखेंगे।
मेरठ से प्रयागराज के बीच 594 किमी लंबे इस एक्सप्रेस वे के निर्माण में शुरूआती तौर पर 36 हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च का अनुमान है। यह एक्सप्रेस वे राज्य के 12 जिलों से होकर गुजरेगा और पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ेगा। प्रधानमंत्री 18 दिसंबर को दोपहर करीब एक बजे शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे।
यह भी देखें : बीमार अहमद हसन का अस्पताल जाकर योगी ने लिया हालचाल
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर एक्सप्रेस-वे प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जाएगा। यह मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा। पूरी तरह से निर्मित होने के बाद, यह राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ने वाला उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बन जाएगा।
उन्होेने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी निर्मित की जाएगी, जो वायु सेना के विमानों को आपातकालीन उड़ान भरने और उतरने में सहायता प्रदान करेगी। एक्सप्रेस-वे के साथ एक औद्योगिक गलियारा बनाने का भी प्रस्ताव है।
यह भी देखें : बंद कमरे में मिले चाचा-भतीजे नतीजे पर फिलहाल सस्पेंस,कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां
एक्सप्रेस-वे से औद्योगिक विकास, व्यापार, कृषि, पर्यटन आदि क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
गौरतलब है कि श्री मोदी ने पिछली 16 नवंबर को सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया था। इस मौके पर सुल्तानपुर के पास बने एयर स्ट्रिप पर वायु सेना के विमानो ने शौर्य प्रदर्शन किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि एक्सप्रेसवे केवल कनेक्टिविटी का साधन नहीं है बल्कि विकास की रफ्तार को बढ़ावा देने वाले साबित होंगे।