कौशांबी । उत्तर प्रदेश में कौशांबी के चरवा थाना क्षेत्र में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया है और पौने दो लाख की रकम लूट कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यहां बताया कि चरवा थाना क्षेत्र के पंसौर निवासी भूपेंद्र प्रजापति मनोहर गंज रेलवे क्रॉसिंग के पास एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है। मंगलवार देर शाम ग्राहक सेवा केंद्र बंद कर पौने दो लाख रुपए लेकर जा रहा था |
यह भी देखें : फर्जी पत्रकारों ने अवैध वसूली की रकम लौटा शिक्षिका के पैर छू मांगी माफी
जैसे ही पंसौर मोड़ के पास पहुंचा तभी वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उस पर गोली चला दी गोली लगने से घायल भूपेंद्र जमीन पर गिर पड़ा और बदमाश उसके पास से रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल इलाज ने रेफर कर दिया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।