मुंबई | बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने फिल्म आर्या 2 के लिये सुष्मिता सेन की तारीफ की है। सुष्मिता सेन इन दिनों वेब सीरीज आर्या के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में हैं। सलमान खान ने सुष्मिता सेन और उनकी वेब सीरीज आर्या 2 की तारीफ की है।
यह भी देखें : अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म विजेता का ट्रेलर रिलीज
सलमान खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक होर्डिंग की तस्वीर शेयर की है। इस होर्डिंग पर सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या 2 का पोस्टर नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, “अरे वाह सुष तुम तो कमाल लग रही हो। बेहतरीन लग रही हो। आपके लिए बहुत खुश हूं।” गौरतलब है कि वेब सीरीज आर्या 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 10 दिसंबर को रिलीज हुई है।आर्या 2 की कहानी राजस्थान में स्थापित है।