- स्कूल में करने गए थे बसूली
- शिक्षिका के पैर छूकर मांगी माफी तब निकल पाए चुंगल से
- कई सरकारी स्कूलो में कर चुके थे बसूली
फर्रूखाबाद। सरकारी स्कूलों में अवैध वसूली करने वाले अपने आप को तथाकथित पोर्टल का पत्रकार बताने वाले दो युवक फर्रुखाबाद जिले में मंगलवार को आखिर धरे गए ।किसी तरह से स्कूल की शिक्षिका व शिक्षकों के पैर छूकर और भविष्य में पत्रकारिता से तोबा कर वहां से निकल पाए। हालांकि बाद में शिक्षकों ने तथाकथित अपने आप को पत्रकार बताने वाले युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया।
यह भी देखें : युवती की शादी रोकने के लिए दबंगों का घर पर धावा
बता दें कि फर्रुखाबाद जिले में युवक अपने आप को पत्रकार बता कर सरकारी स्कूलों में शिक्षिकाओं से अवैध वसूली अभियान चला रहे हैं जिससे तंग आकर आखिर मंगलवार को बसूली से परेशान टीचरों ने गाडी समेत फर्जी पत्रकारों को पकड़ लिया
पकड़े जाने पर तथाकथित पत्रकारों ने किसी तरह से महिला टीचरों के पैर छूकर किसी तरह अपनी जान बचाई और भविष्य में पत्रकरिता न करने का वचन देकर वहां से निकल पाए अबैध रूप से बसूली की रकम टीचरों ने फर्जी पत्रकारों से बसूल ली ।पैसे न होने पर कई घंटो तक गिड़गिड़ाते रहे फर्जी पत्रकार सरकारी टीचरों ने फर्जी पत्रकारों का बीडीओ सोसल मीडिया पर बायरल कर दिया । मामला विकास खंड कमालगंज क्षेत्र का है ।
यह भी देखें : प्रशासन की लापरवाही से सड़क पर अतिक्रमण पैदल चलना हुआ दूभर