- फर्जी नाम पता और पहचान पत्र के जरिए कोलकाता से दिल्ली का सफर कर रहे थे बांग्लादेशी
- स्थानीय एजेंसी से मिले इनपुट पर एटीएस ने कानपुर सेंट्रल पर दबोचा
कानपुर। यूपी एटीएस ने भारत में बांग्लादेश के नागरिकों को फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पासपोर्ट से दाखिल कराने वाले गिरोह को पकड़ा है। एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने सोमवार को बताया कि रविवार को 9 लोगों को कानपुर के सेंट्रल स्टेशन से गिरफ्तार किया। बाद में सभी को लखनऊ लाया गया। इससे पहले भी 12 अक्टूबर को एटीएस कुछ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कानपुर में यह गिरफ्तारी इन लोगों से मिली जानकारी और सबूतों के आधार पर ही हुई है।
यह भी देखें : चंडीगढ़ की हरनाज बनीं मिस यूनिवर्स
अवैध रूप से जा रहे थे दिल्ली, दुबई भेजने जाने की थी तैयारी
एटीएस इस नेटवर्क में शामिल महफुजुर्रहमान, रतन मंडल समेत उनके साथियों की पिछले काफी दिनों से तलाश कर रही थी। उसको सर्विलांस से पता चला कि दोनों कई बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से प्रवेश कराने की तैयारी कर रहे हैं।
एटीएस को इनपुट मिला था कि सियालदह-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12313) से महफुजुर्रहमान 8 बांग्लादेशी नागरिक रिंकू विश्वास, अजीत दास, राजेश विश्वास, पलास विश्वास, विजय दास, गोलक मंडल, मानिक दत्ता और गोविंदा दास को गलत पहचान पत्र से कोलकाता से कानपुर होते हुए नई दिल्ली ले जा रहा है। जिन्हें वहां से हवाई जहाज से दुबई भेजा जाएगा। इस पर एटीएस की वाराणसी और कानपुर यूनिट की संयुक्त टीम ने महफुजुर्रहमान समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी देखें : देश में ओमिक्रॉन के पांच नये मामले, मरीजों की संख्या 38 हुई
एटीएस की पूछताछ में सामने आया कि महफुजुर्रहमान ने विदेश भेजने के नाम पर 1-1 लाख रुपए लिए थे। जिसके एवज में सभी का भारतीय (हिंदू) नाम से पासपोर्ट बनवाकर विदेश भेजने का दावा किया था। महफुजुर्रहमान ने एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया था। जिसके जरिए वह लोगों को दिशा-निर्देश देता था।
एटीएस के हत्थे चढ़े बांग्लादेशी
महफुजुर्रहमान रहमान, स्थायी पता ग्राम व पोस्ट बगाड़ा थाना श्रीनगर जनपद मुंशीगंज बांग्लादेश।
असीदुल इस्लाम, ग्राम बहादुरपुर, पो. बासुदेव पारा, थाना गौरव नदी, जिला बोरीसाल, बांग्लादेश। (फर्जी नाम विजय दास)
हुसैन मोहम्मद फहद, साउथ श्याम जात्रापुर, भोरिचम कोमिला बांग्लादेश। (फर्जी नाम मानिक दत्ता)
अलअमीन अहमद, ग्राम बादेसर साउथ बादेश्वर थाना गुलाबगंज, जिला शिलट ढाका बांग्लादेश। (फर्जी नाम राजेश विश्वास)
जैबुल इस्लाम, दत्तोग्राम ग्राम चारखाई बाजार थाना बियानी बाजार, जिला सिलेट बांग्लादेश। (फर्जी नाम गोविंदा दास)
जमील अहमद पोराग, सेलिया सुमानगंज थाना जमालगंज बांग्लादेश। (फर्जी नाम पलाश विश्वास)
राजिब हुसैन गांव उत्तर कनईपुर पोस्ट छैलापट्टी थाना कालकिनी जिला मदारीपुर ढाका बांग्लादेश। (फर्जी नाम अजीत दास)
शखावत खान, टियूरी पोस्ट सोमनुटी बाजार थाना कालीगोंस जनपद गाजीपुर ढाका बांग्लादेश। (फर्जी नाम गोलक मंडल)।
अलाउद्दीन तारिक, खिलपारा पोस्ट चटखिल, नोआखाली ढाका बांग्लादेश। (फर्जी नाम रिंकू विश्वास)