Home » स्टेडियम ए ने इस्लामिया कॉलेज को 3-2 से हराकर जीता हॉकी टूर्नामेंट

स्टेडियम ए ने इस्लामिया कॉलेज को 3-2 से हराकर जीता हॉकी टूर्नामेंट

by
स्टेडियम ए ने इस्लामिया कॉलेज को 3-2 से हराकर जीता हॉकी टूर्नामेंट
स्टेडियम ए ने इस्लामिया कॉलेज को 3-2 से हराकर जीता हॉकी टूर्नामेंट

इटावा | महोत्सव एवं जनपद प्रदर्शनी के तत्वाधान में आयोजित जनपद स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में खेला गया। इस मुकाबले में स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने इस्लामिया कॉलेज की टीम को शानदार तरीके से 3-2 से हराया।
इटावा की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए अकबर ने 2 गोल तथा कैफ़ू ने 1 गोल दागा।

यह भी देखें : सरकार व्यापारी विरोधी कदम वापस ले- संतोष चैहान

इस्लामिया इंटर कॉलेज की ओर से सुप्रित बघेल और जैश ने 1-1 गोल दागा। इस मैच में रेफरी की भूमिका रणधीर सिंह,,राजेश सोनकर,राजीव सक्सेना ,शाहिद एवं नाज़िश ने निभाई। टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर श्री राजेश कुमार वर्मा, नगर पालिका इटावा के पूर्व अध्यक्ष फुरकान अहमद ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

यह भी देखें : लखनऊ ने कानपुर को हरा स्व. चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट ट्राफी पर किया कब्जा

इससे पूर्व इस टूर्नामेंट में उद्घाटन मैच स्टेडियम बी और इस्लामिया इंटर कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें इस्लामिया इंटर कॉलेज की टीम ने शानदार तरीके से स्टेडियम बी को 2-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इस्लामिया की ओर से जैश और माहिम ने 1-1 गोल दागा। स्टेडियम बी की ओर से एकमात्र गोल अभय ने किया। टूर्नामेंट का दूसरा मैच स्टेडियम ए और अतहर हुसैन स्पोर्ट्स स्टेडियम के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ए ने अतहर हुसैन स्पोर्ट्स स्टेडियम को 2-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।

यह भी देखें : इटावा में प्रदर्शनी में नृत्य कार्यक्रम का आयोजन

स्टेडियम की ओर से राजा और सफत ने 1-1 गोल दागा। इस अवसर पर टूर्नामेंट के संयोजक विवेक यादव (चैयरमैन एस एम जी आई),प्रदर्शनी कमेटी के वरिष्ठ सदस्य श्री विशन चंद्र अग्रवाल( एडवोकेट),,वीरेंद्र दुबे (एडवोकेट),, मो अतीक ,हॉकी कोच राजेश सोनकर,वीरेंद्र यादव, देवेंद्र पाल,,राजीव सक्सेना,,संजीव यादव,रेहान अज़ीज़,,श्याम यादव आदि लोग उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News