Home देश तेंदुए के जबड़े से अपने बच्चे को सुरक्षित खींच लाई महिला, मां-बेटे का चल रहा इलाज

तेंदुए के जबड़े से अपने बच्चे को सुरक्षित खींच लाई महिला, मां-बेटे का चल रहा इलाज

by
तेंदुए के जबड़े से अपने बच्चे को सुरक्षित खींच लाई महिला, मां-बेटे का चल रहा इलाज
तेंदुए के जबड़े से अपने बच्चे को सुरक्षित खींच लाई महिला, मां-बेटे का चल रहा इलाज

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के कुसुमी क्षेत्र स्थित संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन के बाड़ीझरिया गांव में तेंदुए से अपने बच्चे को बचाने में घायल हुयी महिला और उसके बच्चे का यहां जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, जहां उनकी हालत बेहतर बतायी जा रही है।
दरअसल एक तेंदुआ मां की नजरों के सामने उसके 6 साल के बच्चे को उठाकर ले गया था। लेकिन मां से साहस का परिचय देते हुए अपने बच्चे को तेंदुए से बचा लिया था। इस घटनाक्रम में दोनों मां-बेटे घायल हो गए थे, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

यह भी देखें : देश में ओमीक्रोन के पहले दो मामले कर्नाटक में दिखे:केंद्र

किरण बैगा नाम की यह महिला अपने तीन बच्चों के साथ अलाव ताप रही थी। पति शंकर बैगा किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। किरण छोटे बच्चे को गोद में लिए हुई थी और 6 साल का राहुल और उसका एक भाई पास ही बैठकर आग ताप रहे थे। तभी एक तेंदुआ आया और राहुल पर हमला कर उसे अपने जबड़ों में दबाकर जंगल की ओर घसीटकर ले गया। किरण ने तेंदुए का पीछा किया और आखिरकार तेंदुए के जबड़े से राहुल को सुरक्षित बचा लाई ।

यह भी देखें : खरीद केंद्र पर अफसरों को मिला अवैध रूप से रखा 152 बोरी धान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला के अदम्य साहस की सराहना की और कहा कि जिगर के टुकड़े को बचाने के लिए मां ने तेंदुए को मात दी। उन्होंने कहा कि सीधी के संजय टाइगर रिजर्व के टमसार बफर में तेंदुआ एक बच्चे को जंगल में उठा ले गया। मां किरण बैगा पीछा करते हुए तेंदुए के जबड़े से अपने बच्चे को बचा लायी है।

You may also like

Leave a Comment