Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा टीईटी परीक्षा रद्द होने से अभ्यर्थियों में निराशा

टीईटी परीक्षा रद्द होने से अभ्यर्थियों में निराशा

by
टीईटी परीक्षा रद्द होने से अभ्यर्थियों में निराशा
टीईटी परीक्षा रद्द होने से अभ्यर्थियों में निराशा
  • टी ई टी उत्तीर्ण होने के बाद ही सुपर में बैठ पाएंगे
  • कही भी नहीं दिखा छात्रों में आक्रोश

इटावा | में टीईटी परीक्षा कैंसिल होने के बाद अपने-अपने परीक्षा केंद्रों से निकले अभ्यर्थियों में घोर निराशा दिखाई दी। अभ्यर्थियों का कहना था कि पिछले कई माह से वह टेट की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे इसके बाद ही अच्छे नंबर मिलने पर सुपर टेट की परीक्षा देते और उसके बाद शिक्षक भर्ती में शामिल हो पाते लेकिन अब जिस प्रकार से चुनाव नजदीक आ रहा है पूरी प्रक्रिया गड़बड़ नजर आ रही है।

यह भी देखें : उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल फल मण्डी इकाई का हुआ गठन

इटावा में टीईटी परीक्षा को लेकर प्रशासन ने काफी तैयारी की थी और सुबह से ही व्यवस्था सुचारू करने को लेकर आपाधापी मची हुई थी। लेकिन इसी बीच परीक्षा जैसे ही शुरू हुई तभी सूचना मिल गई कि पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द किया जा रहा है। इसके बाद उहापोह की स्थिति रही। थोड़ी बाद में जिले के अधिकारियों ने इसकी सूचना सभी केंद्रों तक पहुंचाई और रद्द होने की जानकारी मिलते ही परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी अवाक रह गए। एक साथ परीक्षार्थियों के बाहर निकलने को लेकर भी काफी दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ा।

यह भी देखें : राजाराम ने फिर कोसा सूबे की भाजपा सरकार को

हालांकि राहत की बात रही थी कहीं पर आक्रोश फूटा नहीं। अभ्यर्थियों में निराशा इस बात की थी कि अब जब टीईटी की परीक्षा एक महीने बाद होगी या जब भी होगी और उसके 2 महीने बाद सुपर टेट की परीक्षा होगी तभी शिक्षक भर्ती में शामिल हो पाएंगे। टीईटी में पास होने के बाद ही सुपर टेट में शामिल होने का मौका मिलता है। सुपर टीईटी अच्छी मेरिट आने के बाद ही बेसिक शिक्षा विभाग में भर्ती के शामिल हो सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment