Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुर गावस्कर ने टेस्ट कैप देकर श्रेयस का बढ़ाया हौसला

गावस्कर ने टेस्ट कैप देकर श्रेयस का बढ़ाया हौसला

by
गावस्कर ने टेस्ट कैप देकर श्रेयस का बढ़ाया हौसला
गावस्कर ने टेस्ट कैप देकर श्रेयस का बढ़ाया हौसला

कानपुर | कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पदार्पण मैच खेलने उतरे श्रेयस अय्यर को पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टेस्ट कैप पहना कर उनकी हौसलाफजाई की।

यह भी देखें : न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी

ग्रीनपार्क मैदान पर गुरूवार को मैच शुरू होने से पहले गावस्कर ने श्रेयस को टेस्ट कैप प्रदान की जिसे कुछ देर निहारने के बाद श्रेयस ने उसे चूमा और पहन लिया। गावस्कर ने उन्हे सफलता के लिये शुभकामनाये दी। बाद में टीम के सदस्यों ने श्रेयस को उनकी इस उपलब्धि के लिये बधाई दी।

यह भी देखें : भारत ने जीत के साथ समाप्त किया विश्व कप अभियान

मांस पेशियों में खिंचाव के कारण अंतिम समय पर टीम से बाहर हुये लोकेश राहुल के स्थान पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है। अपनी 27वीं सालगिरह से 11 दिन पहले मुबंई के श्रेयस इससे पहले भारत की ओर से 22 एक दिवसीय मैच खेल चुके है जिसमें उन्होने एक बार शतक जड़ा है जबकि आठ बार उन्होने अपना स्कोर 50 के पार पहुंचाया है। बल्लेबाजी के अलावा भारतीय कप्तान उनका इस्तेमाल लेग ब्रेक स्पिनर के तौर पर भी कर सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment