Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया 20 से शुरू होंगी सांसद खेल स्पर्धा की प्रतियोगिताएं

20 से शुरू होंगी सांसद खेल स्पर्धा की प्रतियोगिताएं

by
20 से शुरू होंगी सांसद खेल स्पर्धा की प्रतियोगिताएं
20 से शुरू होंगी सांसद खेल स्पर्धा की प्रतियोगिताएं

सांसद खेल स्पर्धा की प्रतियोगिताओं की तारीखें हुई तय

औरैया। ग्रामीण क्षेत्र के किशोरों और युवाओं में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देकर उन्हें प्रतिभावान बनाने के लिए केंद्र सरकार की सांसद खेल स्पर्धा योजना के तहत जनपद में तहसील स्तर पर आगामी 20 नवंबर से खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया

यह भी देखें : ब्रहमानन्द फाउंडेशन ने भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष को किया सम्मानित

कि सांसद खेल स्पर्धा में एथलेटिक्स( 100मी0,  200 मी0, 400मी0, 800मी0, 3000मी0, लॉंग जम्प) , खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट(जनपद स्तर), कुश्ती, वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं तीन कैटेगरी में आयोजित की जायेंगी। पहली कैटेगरी में सब जूनियर कक्षा 6 से 8, दूसरी कैटेगरी में जूनियर वर्ग कक्षा 9 से 12 तक एवं तीसरी कैटेगरी में सीनियर ओपन वर्ग में कराई जायेगी।

यह भी देखें : “पचनद” दुनिया का एकमात्र स्थान जहां होता है पांच नदियों का संगम

_20 से 22 नवंबर तक सभी तहसील स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। तहसील औरैया स्तर पर तिलक स्टेडियम में, अजीतमल तहसील स्तर पर जनता इंटर कॉलेज अजीतमल में एवं बिधूना तहसील स्तर पर सुंदर सिंह इंटर कॉलेज बिधूना में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसके बाद जनपद स्तर पर 24 से 26 नवम्बर तक तिलक स्टेडियम औरैया में प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा।
सांसद खेल स्पर्धा के तहत होने वाले प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया है।

You may also like

Leave a Comment