Home » तनिष्का ने मीराबाई तो आर्यन ने सुरक्षा गार्ड बनकर पाया पहला स्थान

तनिष्का ने मीराबाई तो आर्यन ने सुरक्षा गार्ड बनकर पाया पहला स्थान

by
तनिष्का ने मीराबाई तो आर्यन ने सुरक्षा गार्ड बनकर पाया पहला स्थान
तनिष्का ने मीराबाई तो आर्यन ने सुरक्षा गार्ड बनकर पाया पहला स्थान

एक्सिस पब्लिक स्कूल में हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

फफूंद । नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एक्सिस पब्लिक स्कूल में बाल दिवस की पूर्व संध्या पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में कक्षा पीजी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को प्रतिभागी बनाया गया जिसमें विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं ने बड़ी ही उत्सुकता से प्रतिभाग किया एवं विभिन्न सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक झांकियों की प्रस्तुति की।

यह भी देखें : 40 किसानों को पांच दिवसीय अन्तर्राज्यीय भ्रमण एवं प्रशिक्षण हेतु चित्रकूट भेजा गया

हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री आदरणीय पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि पंडित नेहरू बच्चों को बेहद प्यार करते थे तथा बच्चे उन्हें चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा पांच की छात्रा तनिष्का अग्रवाल ने मीराबाई का किरदार बखूबी निभाया एवं कक्षा 5 के ही छात्र आर्यन तिवारी ने सुरक्षा गार्ड का किरदार निभाया एवं सुरक्षा की बारीकियां बताई तथा दोनों ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह भी देखें : 14 बच्चों को वैदिक विज्ञानी अवार्ड प्रदान किये

कक्षा 3 के छात्र नैतिक ने देश की सुरक्षा में तत्पर तथा देश की सुरक्षा पर सर्वस्व निछावर करने वाले एक फौजी का किरदार निभाया। एवं कक्षा 5 के ही छात्र प्रियांशु सिंह ने भारतीय किसान की वेशभूषा धारण की एवं जैविक कृषि के गुण बताए। कक्षा 2 के छात्र दत्त गौतम ने भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का किरदार निभाया। उदित नैतिक एवं प्रियांशु सिंह ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा यूकेजी की छात्रा वशी गुप्ता ने पेड़ की वेशभूषा धारण की एवं पेड़ की वेशभूषा में छात्रा ने विद्यार्थियों के साथ साथ अध्यापकों एवं अभिभावकों का ध्यान पर्यावरण की ओर आकर्षित किया।

यह भी देखें : आयोग से चयनित डा. इकरार अहमद ने संभाला बीजीएम कालेज के प्राचार्य का पद

कक्षा प्रथम के छात्र मयंक यादव ने फौजी का किरदार निभाया तथा कक्षा द्वितीय के छात्र अंश कुशवाहा ने डॉक्टर का किरदार किरदार निभाते हुए मुश्किल समय में धैर्य बनाए रखना सिखाया। विद्यालय की एक्टिविटी इंचार्ज तान्या त्रिपाठी एवं रिया त्रिवेदी ने बच्चों को सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक वेशभूषा की विशेषताएं बताने के साथ-साथ उन को विशेष अवसरों पर धारण करने की कला एवं गुण बताएं। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक दीपक दीक्षित ने बाल दिवस क्यों मनाया जाता है इसका कारण बच्चों विद्यार्थियों को बताया। इस अवसर पर विद्यालय के एकेडमिक इंचार्ज एस पी पांडे, विद्यालय के ऑडिटर विजय सिंह एवं विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शिवम त्रिपाठी,रश्मि अवस्थी आकृति त्रिवेदी ,नितिन चतुर्वेदी निर्मल दुबे ,करन सर, आशीष मिश्रा सर ,पीटीआई सर , सत्येन्द्र सर,मोनिका मैम ,आकांक्षा मैम ,पूजा मैम ,जोया मैम के साथ-साथ समस्त स्टाफ बच्चों की इस जीवंत कला का साक्षी बना।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News