नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया को दिया फर्नीचर
औरैया – उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में तैनात डिप्टी कलेक्टर रमेश चन्द्र यादव अपने प्रशासनिक कार्यो के अतिरिक्त आम आदमी एवं सामाजिक संगठनों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते है, कार्यशैली ही इनकी मुख्यता पहचान है,. सरल स्वाभाव के साथ ही किसी भी पीड़ित की मदद करने को तैयार रहते है बल्कि करते भी रमेश चन्द्र यादव ने अपने वेतन में से आज नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया को 01 टेबिल, 04 कुर्सी, दो स्टूल, संगठन के जिला कार्यालय दिवियापुर में स्वयं आकर भेंट किए और इसके साथ ही सर्दी से गरीब बच्चों के बचाव के लिए कपड़े दान करने की भी बात की और आश्वासन दिया कि बच्चों के कपड़े जल्द ही कार्यालय में भेज देंगे और आपको बताते चले कि उन्हें अभी हल ही में औरैया रत्न से भनवाजा गया था।
यह भी देखें : 14 बच्चों को वैदिक विज्ञानी अवार्ड प्रदान किये
नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया भारत का एक ऐसा संगठन है जो बच्चों निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है, जिसके पूरे भारत वर्ष में 500 से ज्यादा निशुल्क सेंटर, परिवर्तन पाठशाला चल रही है
संगठन के जिलाध्यक्ष श्री संजय सिंह ने डिप्टी कलेक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी से संगठन से जुड़ने की अपील की है
यह भी देखें : आयोग से चयनित डा. इकरार अहमद ने संभाला बीजीएम कालेज के प्राचार्य पद