मुंबई: पूरा देश कोरोना महामारी की मुसीबतों से जूझ रहा है। गरीब, असहाय, प्रवासी मजदूरों के लिए हर कोई इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़ा है। इस मुश्किल वक्त में आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं इसके साथ ही कई अन्य स्टार्स गरीबों की मदद करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। कई स्टार्स इस जंग में आर्थिक योगदान दे रहे हैं। इन योगदान में सबसे पहले नाम आता है सोनू सूद का। सोनू सूद मानो प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बन गए हैं हर तरफ सोनू सूद के ही चर्चे हो रहे हैं लोग सोनु सूद को दुआएं दे रहे हैं। फिल्मों में विलेन का रोल करने वाले सोनू सूद ने करीब 20 हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है। हाल ही में बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन द्वारा दिए गए गए योगदान के बारे में जानकारी सामने आई है.
आपको बता दें अजय देवगन ने मुंबई के स्लम धारावी के लिए योगदान दिया है। हालांकि कई ऐसे बॉलीवुड स्टार्स हैं जो अपने द्वारा की गई मदद को जाहिर नहीं होने देना चाहते है। लेकिन विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर दी गई जानकारी के मुताबिक अजय देवगन ने चुपके से दान दिया है. इस पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक- ‘अजय देवगन ने चुपके से धारावी के अस्पतालों के लिए 200 बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर का इंतजाम किया है. इसके साथ ही #COVID-19 का हब माने जा रहे इस स्लम के लिए BMC ने 15 दिनों में अलग से अस्पताल शुरू कर दिया है. अजय देवगन ने धारावी के 700 परिवारों को राशन किट्स भी दान की हैं.’ अजय देवगन की इस कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है। कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र ही जूझ रहा है। महाराष्ट्र का स्लम धारावी इलाका कोरोना महामारी की चपेट में है। ऐसे में अजय देवगन द्वारा किया गया कार्य बेहद सराहनीय।
यह भी देखें…बिखर गई बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार साजिद वाजिद की जोड़ी, नहीं रहे वाजिद
यह भी देखें…इस लॉकडाउन में अमिताभ बच्चन के साथ हुआ कुछ ऐसा जो 78 सालों में नहीं हुआ था…
बता दे तमाम बॉलीवुड स्टार्स घरों में कैद हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं लेकिन उनमें से कई ऐसे ही स्टार्स समय निकालकर गरीबों की मदद करने में जुटे हुए हैं। इस महामारी से निपटने के लिए लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ आम लोग भी गरीब लोगों के लिए देवता बन गए हैं। खबर सोशल मीडिया पर आते ही अजय देवगन चर्चा का विषय बने हुए हैं।