Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश झांसी में किया गया हिंदू गौरव यात्रा का भव्य आयोजन

झांसी में किया गया हिंदू गौरव यात्रा का भव्य आयोजन

by
झांसी में किया गया हिंदू गौरव यात्रा का भव्य आयोजन
झांसी में किया गया हिंदू गौरव यात्रा का भव्य आयोजन

झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी में रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने की दूसरी वर्षगांठ पर मंगलवार को राष्ट्रभक्त संगठन एवं हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में धन्यवाद योगी जी हिंदू गौरव यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।

राष्ट्रभक्त संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष व हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में बीकेडी चैराहा से शुरू हुई धन्यवाद योगी जी हिंदू गौरव यात्रा आतिया तालाब, खंडेराव गेट, पंचकुइयां, सिंधी तिराहा, मानिक चैक, रघुनाथ जी का मंदिर, मालिनों का तिराहा, गांधी रोड, सुभाष गंज, रानी महल, मिनर्वा चैराहा, सैयर गेट, गोविंद चैराहा, नारायण धर्मशाला, इलाइट चैराहा, जीवन शाह तिराहा होकर रानी लक्ष्मी बाई पार्क गेट नंबर 02 पर समाप्त हुई। यात्रा में करीब 500 दोपहिया वाहनों के माध्यम से आम जनमानस का जन जागरण करने का कार्य किया गया।

यह भी देखें : 1100 में नहीं मिल सकता स्वेटर,बस्ता और दो ड्रेस: संजय सिंह

इस अवसर पर अंचल अडजरिया ने कहा कि पिछले 70 वर्षों से चल रहे अनवरत आंदोलन की परिणिति के फल स्वरुप भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण प्रारंभ हो चुका है जिसका 30 प्रतिशत निर्माण कार्य आज तक पूर्ण हो चुका है शेष कार्य भी तेजी से प्रगति पर है। यह राम मंदिर पर्यटन की दृष्टि से संपूर्ण विश्व में अनोखा होगा। संपूर्ण विश्व भर में हिंदू समाज के साथ ही संपूर्ण विश्व के जनमानस के लिए सबसे बड़ा आस्था का केंद्र बनने जा रहा है। यह देश की अस्मिता, अखंडता, एकता का प्रतीक साबित होगा। राम मंदिर निर्माण के लिए बड़ी संख्या में सनातनियों ने अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए आज अवश्य ही उन कारसेवकों की आत्मायें अपने बलिदान पर गौरव महसूस कर रही होंगी। अंचल ने बताया कि कोरोना काल में व्यापारियों पर लादे गए मुकदमे सरकार ने वापस लेने का निर्णय लिया था इस उपलक्ष में सभी व्यापारियों को बताने के लिए इस यात्रा का आयोजन हुआ है। भविष्य में भी यह यात्रा आयोजित की जाती रहेगी।

यह भी देखें : इस माह मिलेगी एक्सप्रेसवे,एयरपोर्ट और फिल्मसिटी समेत ढेरों सौगात

You may also like

Leave a Comment