Home » कृति सैनन ने पूरी की ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग

कृति सैनन ने पूरी की ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग

by
कृति सैनन ने पूरी की 'आदिपुरुष' की शूटिंग
कृति सैनन ने पूरी की ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग पूरी कर ली है।
जानेमाने निर्देशक ओम राउत, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास, सैफ अली खान और कृति सैनन को लेकर फिल्म ‘आदिपुरुष’ बना रहे हैं। इस फिल्म की कहानी ‘रामायण’ पर आधारित है, जिसमें प्रभास आदिपुरुष की और सैफ लंकेश की भूमिका में हैं। कृति सैनन ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।

यह भी देखें : विद्युत जामवाल और रुक्मिणी मैत्रा पर फिल्माया ‘सनक’ का गाना ‘ओ यारा दिल लगाना’ रिलीज़

कृति सैनन ने इसकी जानकारी अपने आधिकारी सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीर शेयर कर दी है। कृति सैनन ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर खुशी जताते हुए ओम राउत के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खुश दिख रही हैं। पहली तस्वीर में कृति ओम के साथ पोज देती दिख रही हैं। वहीं दूसरे फोटो में वह फिल्म निर्माता के साथ केक काटती नजर आ रही हैं। इस तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर कर कृति ने कैप्शन लिखा, “विश्वास नहीं होता कि ये यात्रा इतनी जल्दी खत्म हो गई। मुझे जानकी बनाने और ये विश्वास करने के लिए कि मैं उस भार और जिम्मेदारी को निभा सकती हूं। उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपका विजयन बेहद दूरगामी है। ये एक फिल्म और एक ऐसा चरित्र है,जिस पर मुझे हमेशा गर्व होगा।” फिल्म ‘आदिपुरुष’ हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी।

यह भी देखें : मेजर जनरल इयान कार्डोजो के किरदार में नजर आयेंगे अक्षय कुमार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News