Home » आर एस एस ने मलिन बस्ती में कन्याओ के चरण धुल , पूजन कर कराया भोज

आर एस एस ने मलिन बस्ती में कन्याओ के चरण धुल , पूजन कर कराया भोज

by
आर एस एस ने मलिन बस्ती में कन्याओ के चरण धुल , पूजन कर कराया भोज
आर एस एस ने मलिन बस्ती में कन्याओ के चरण धुल , पूजन कर कराया भोज

उन्नाव । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक जीतेन्द्र व हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी द्वारा नगर के बुधवारी मलिन बस्ती में कन्या पूजन व भोज का कार्यक्रम किया गया जिसमे कन्याओ के चरण धुल कर पूजन करते हुए उन्हें भोजन के उपरांत चुनरी उढ़ाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया

यह भी देखें : विजयी दशमी के महापर्व की भव्य तैयारियां

जिला प्रचारक जितेंद्र द्वारा बताया गया की विना कन्या पूजन के नवरत्रि का फल प्राप्त नहीं होता आज सामाजिक समरसता आभाव का होता जा रहा है हम सब निरंतर प्रयास रत रहते की समाज में समरसता का भाव हो I

यह भी देखें : एसएसआई मो का मिलने कराया कन्या भोज

विमल द्विवेदी द्ववेदी द्वारा कन्याओ के चरण धुलने के पश्चात् कन्याओ का पूजन कर मंच के साथियो व स्वयं सेवको के साथ भोजन कराया गया उन्होंने बताया की स्कन्द पुराण के अनुसार २वर्ष की कन्या को कुवारी ,३ वर्ष की कन्या को तिमूर्ति ,४वर्ष की कन्या को कल्याणी ,५ वर्ष की कन्या को रोहणी ,६ वर्ष की कन्या को कालिका, ७ वर्ष की कन्या को चंडिका ,८वर्ष की कन्या को शांभवी,और ९ वर्ष की कन्या को माँ दुर्गा का स्वरुप माना जाता वही १० वर्ष की कन्या को सुभद्रा कहा जाता है कन्या पूजन में एक छोटे लड़के को बटुक भैरव के रूप में बैठाया जाता है इस अवसरपर मंच के जिला ध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,नगर प्रचार अजय ,नगर खंड कार्यवाह अवनीश ,शिवाजी ,शिवसवसेवक त्रिपाठी ,धर्मेंद्र शुक्ला ,जैकी ,रामकुमार ,विकास सहित कई स्वयं सेवक मौजूद रहे !

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News