एटा । उत्तर प्रदेश में एटा के राजा का रामपुर क्षेत्र में बुधवार रात एक बुजुर्ग साधू ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि कनेसर रोड पर स्थित शिव मंदिर में 60 वर्षीय साधु अनिल मिश्र उर्फ फक्कड़ बाबा ने कथित रूप से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मौके पर आत्महत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद हुआ है।
यह भी देखें : गाजियाबाद में फ्लाईओवर से बस गिरी, एक मरा कई घायल
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अलीगंज राघवेंद्र सिंह राठौर मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुँचे। एसएसपी एटा उदय शंकर सिंह ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर साधु का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँच कर साक्ष्य एकत्र कर रही है। आत्महत्या के कारणों का पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक साधू काफी समय से मंदिर में रह रहा था।
यह भी देखें : महोबा में ट्रेन से 24 बच्चे बरामद, सभी बच्चों को मोहम्मद अनवर नाम का व्यक्ति लेकर जा रहा था अपने साथ