मुंबई: लॉकडाउन लगने की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ हैं। सारी कंपनियां बंद होने की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा सी गयी है। अगर ये लॉक डाउन इसी तरह रहा तो भारत की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो जाएगी। लॉक डाउन की वजह से हर किसी को नुकसान हुआ है। बॉलीवुड जगत को भी इस कोरोना महामारी ने काफी नुकसान पहुंचाया है। लॉकडाउन की वजह से न तो कोई नई फिल्मों को रिलीज किया जा रहा है और न ही किसी भी फिल्मों की शूटिंग्स हो पा रही हैं। हालांकि फिल्म प्रोड्यूसरों का एक दल महाराष्ट्र के सीएम से मिलकर इसका हल निकालने के लिए कहा गया है। शायद महाराष्ट्र सीएम कुछ गाइडलाइन के हिसाब से शूटिंग की अनुमति दे सकते हैं। हालांकि कुछ फिल्म मेकर्स ने जहां फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है तो कुछ अब फिल्मों को सिनेमाघरों के बजाये OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का मन बना चुके हैं।
लॉक डाउन के बीच कई सारी फिल्में रिलीज होनी थी लेकिन सिनेमाघरों के बंद होने के कारण रिलीज नहीं हो सकी। कुछ फिल्म मेकर्स ने फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। पर कुछ फिल्म मेकर्स फिल्मों को अब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का मन बना चुके हैं। गुलाबो-सिताबो और शकुन्ताल देवी के बाद अब बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। गौरतलब है कि लॉकडाउन कब खुलेगा किसी को कुछ पता नहीं है। ऐसे में कुछ फिल्म मेकर्स ने फिल्मों को रिलीज करने का नया तरीका ढूंढ लिया है।
यह भी देखें…जब डेनिम हॉट पैंट में घर से बाहर निकली थीं रकुल प्रीत, यूजर बोले- ‘पैंट पहनना भूल गई क्या?’
जैसा की आप सभी को पता था की अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ 22 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. अगर सब कुछ ठीक रहता तो फिल्म अपना कमाल दिख रही होती, लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिल्म को रिलीज नहीं किया गया। पिंकविला यह खबर के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ हॉटस्टार प्रीमियम पर रिलीज किया जाएगा। शुरुआत में इस बात को लेकर थोड़ी सी असहमति थी लेकिन अब हर कोई सहमत है। इस फिल्म को वास्तव में ऑनलाइन में ही रिलीज किया जाएगा। लोगों के मन में ये सवाल था कि अगर ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है तो कोई अनाउंसमेंट क्यों नहीं किया गया।
एक बात तो साफ है कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम हॉटस्टार प्रीमियर पर रिलीज होने जा रही है। अभी देखने वाली बात होगी कि अक्षय कुमार के फिल्म OTT पर रिलीज होने के बाद क्या कुछ कमाल कर दिखाती है। हालांकि दर्शकों को इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।
यह भी देखें…सोनू सूद के बाद अमिताभ बच्चन ने भी बढ़ाया प्रवासी मजदूरों के लिए हाथ, गुरुवार को 10 बसें मजदूरों को छोड़ेंगी उनके घर
हालाँकि इस फिल्म को लेकर एक खबर यह भी सामने आ रही है कि फिल्म में थोड़ा काम अभी बचा हुआ है. इस काम को पूरा होने में करीब एक महीने का वक्त लग सकता है. इसलिए मेकर्स लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि जल्द से फिल्म का बचा काम पूरा हो सके और इसके बाद ही फिल्म का रिलीज डेट को अनाउंस किया जाए.