मुम्बई: बॉलीवुड स्टार्स हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं उनके द्वारा की गई छोटी से छोटी चीज भी बड़ी हो जाती है। कई ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं जो अपने ड्रेस को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। कई बार तो उन्हें अपने फैन्स के आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ता है। फैंस को उनकी कुछ चीज अच्छी लगती है तो कुछ बुरी। हालांकि बॉलीवुड स्टार्स हमेशा ही अपने ड्रेसिंग सेंस और लुक को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनके फैंस भी स्टार्स के लुक और स्टाइल को फॉलो करते हैं। लेकिन कई बार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जहां स्टार्स को ढेर सारे अच्छे कमेंट्स मिलते हैं, तो कई बार उन्हें उनके लुक और ड्रेस को लेकर जबरदस्त ट्रोल भी किया जाता है। कुछ ऐसी ही बॉलीवुड और टॉलवुड फिल्मों की हिट एक्ट्रेेस रकुल प्रीत सिंह के साथ भी हुआ था।
रकुल प्रीत सिंह साउथ इंडियन की टॉप 10 हीरोइनों में से एक है। उन्होंने कई सारी हिट फिल्में दी हैं। यही कारण है कि उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। लेकिन कभी-कभी स्टार्स को उनके फैंस द्वारा ही ट्रोल किया जाता है। रकुल प्रीत को उनकी एक पुरानी तस्वीर को लेकर फैंस ने उन्हें फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस रकुल प्रीत को उनकी साल 2019 की एक तस्वीर को लेकर फिर से ट्रोल किया जा रहा है। ये घटना साल 2019 के जनवरी महीने की है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस राकुल प्रीत सिंह की एक तस्वीर वायरल हो रही थी। इस तस्वीर में वह डेनिम हॉट पैंट के साथ डेनिम की ही जैकेट पहने हुईं थी। लेकिन कुछ लोगों को ऐसा लगा जैसे रकुल प्रीत ने जैकेट के नीचे कुछ पहना ही नहीं हो। जिसको लेकर वह एक बार फिर से ट्रोल होने लगी है। तस्वीर में वह अपनी कार से उतरती नजर आ रही थीं।
यह भी देखें…सोनू सूद के बाद अमिताभ बच्चन ने भी बढ़ाया प्रवासी मजदूरों के लिए हाथ, गुरुवार को 10 बसें मजदूरों को छोड़ेंगी उनके घर
रकुल प्रीत की यह तस्वीर देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा था कि यह उनका स्टाइल है लेकिन कुछ लोगों ने यह भी कहा कि शायद वह पेंट पहनना भूल गई। वहीं एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि पब्लिक प्लेस पर आने से पहले क्या पहनना चाहिए क्या नहीं ये आपको पता नहीं है क्या?
यह भी देखें…क्रिकेटर विराट कोहली अनुष्का शर्मा को दें तलाक: बीजेपी विधायक
रकुल प्रीत की 2019 की वो तस्वीर एक बार फिर से वायरल हो गई है और उस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई है। रकुल प्रीत ने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की थी उन्होंने अजय देवगन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। “दे दे प्यार दे” मूवी के साथ उन्होंने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था। इस मूवी में वह लीड रोल में नजर आई थी।