Home » फर्रूखाबाद में भी उठी पुरानी पेंशन बहाली की मांग

फर्रूखाबाद में भी उठी पुरानी पेंशन बहाली की मांग

by
फर्रूखाबाद में भी उठी पुरानी पेंशन बहाली की मांग
फर्रूखाबाद में भी उठी पुरानी पेंशन बहाली की मांग
  • फतेहगढ़ से कलेक्ट्रेट तक बाइक जुलूस
  • डी एम को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद। पेंशनर्स अधिकार मंच फर्रुखाबाद के बैनर तले कर्मचारियों नें एक बार फिर पुरानी पेंशन की मांग पर प्रदर्शन किया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष व अधिकार मंच के संयोजक अखिलेश अग्निहोत्री व पेंशनर्स अधिकार मंच के अध्यक्ष विजय बहादुर यादव के नेतृत्व में निरीक्षण भवन फतेहगढ़ से कलेक्ट्रेट तक बाइक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया| संयोजक अखिलेश अग्निहोत्री नें कहा कि राज्य में 30 लाख कर्मचारी, शिक्षक व राज्य सेवा के सभी अधिकारी एवं पेंशनर्स 1 अप्रैल 2005 से लागू नई अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर प्रदेश के कर्मचारी-शिक्षक तथा अधिकारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किये जानें तथा प्रदेश के कार्मिक संगठनों की लंबित समस्यों को लेकर अपना चरणबद्द आन्दोलन चला रहें है| जिसके चलते 7 जुलाई 2020 को कर्मचारी-शिक्षक-अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच का गठन किया गया है| 5 अगस्त को इसी मंच के बैनर तले बाइक जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री से सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया|

यह भी देखें : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का हल्ला बोल

इस दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लालाराम दुबे,  राज्य कर्मचारी महासंघ के मंत्री व अध्यक्ष दीपिका त्रिपाठी, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष संतोष कुमार रावत, माध्यमिक शिक्षक संघ के मंत्री नेपाल सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री पंकज शुक्ला आदि रहे|

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News