फीता काटते महाप्रबंधक एन टी पी सी
दिबियापुर ।औरैया परियोजना अपने कर्मचारियों, उनके परिवारजनों, संबंधित एजेंसियों के
कर्मचारियों तथा संविदाकर्मियों को स्वास्थ्य संबंधी सहायता प्रदान करनेहेतु सदैव तत्पर रहती है। इसी के मद्दे नजर एनटीपीसी औरैया परियोजना के स्वास्थ्य केंद्र द्वारा वैंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है |
यह भी देखें : औरैया में कलेक्ट्रेट पर विपक्षी दलों का धरना प्रदर्शन
जिसका उद्देश्य मरीजों की कोविडकाल या अन्य किसी एमर्जेन्सी के समय जीवन रक्षाकी जा सके। इस एम्बुलेंस को विभागाध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति में
श्री अनिल कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (औरैया) द्वारा फीता काटकर
मरीजों के लिए स्वास्थ्य केंद्र को समर्पित कर दिया गया। साथ ही
स्वास्थ्य केंद्र में Basic Life Support एम्बुलेंस की भी सुविधा पहले
से ही उपलब्ध है। इन दो एम्बुलेंस के साथ औरैया परियोजना का स्वास्थ्य
केंद्र मरीजों की सहायतार्थ तत्पर रहेगा।