6 हॉटस्पॉट हो चुके ग्रीन, 5 हॉटस्पॉट में कड़े प्रतिबंध लागू
औरैया: जनपद में मंगलवार देर शाम आई रिपोर्ट में एक साथ पांच कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कस्बा अटसू के मोहल्ला लोहियानगर को हाॅटस्पाॅट एरिया घोषित कर उसकी सभी सीमाएं सील कर दीं हैं, पूरे एरिया को सैनेटाइज कराया जा रहा है। लोहियानगर अटसू जिले का 11वां हाॅटस्पाॅट एरिया है। इनमें से 6 हॉट स्पॉट ग्रीन घोषित किए जा चुके हैं। आधिकारिक सूत्रों से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिन पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें एक मरीज कस्बा अटसू के मोहल्ला लोहियानगर का रहने वाला है, जो औरैया के मोहल्ला बनारसीदास में सूरत से वापस आए अपने एक रिश्तेदार की मौत होने पर 20 मई को अंत्येष्टि में शामिल होने गया था। मृतक रिश्तेदार की पत्नी की कोरोना जांच में 22 मई को उसके संक्रमित निकलने के बाद 23 मई को इस युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। मंगलवार देर रात्रि आई रिपोर्ट में इसके पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके निवास स्थान वाले मोहल्ला लोहियानगर अटसू को जिलाधिकारी ने हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया है। हॉटस्पॉट बनने के बाद लोहियानगर की सभी सीमाएं बैरीकेटिंग कर सील कर दी गयीं हैं, साथ ही सभी नागरिकों को घरों से न निकलने की हिदायत दी गयी है, इस एरिया की सभी दुकानें भी बंद रहेंगी। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की जाएगी।
यह भी देखें…औरैया के कोविड एल वन हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या हुई 19
उन्होंने बताया कि पांच मरीजों में दो मरीज इकघरा सहार के हैं जो पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित है। एक मरीज सहेमऊ व एक मरीज विजय का पुर्वा नौगवां का है। उन्होंने बताया कि लोहियानगर अटसू जनपद का 11वां हॉटस्पॉट एरिया है, इससे पहले कस्बा खानपुर, मोहल्ला दयालपुर, तहसील मस्जिद, हालेपुर अजीतमल, कृष्णानगर दिबियापुर, रम्पुरा उमरैन, मुकुटपुर ऐरवाकटरा, इकघरा सहार, नानपुर फफूंद व मोहल्ला बनारसीदास को हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया गया था, जिसमें से कस्बा खानपुर, मोहल्ला दयालपुर, तहसील मस्जिद, हालेपुर अजीतमल, कृष्णानगर दिबियापुर व रमपुरा में लगातार 21 दिन तक कोई मरीज न मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा ग्रीन क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। वर्तमान में जनपद में 5 एरिया ही हॉटस्पॉट हैं।