Home » आग से घर, गृहस्थी हुई खाक

आग से घर, गृहस्थी हुई खाक

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

औरैया के नगला महेवा गांव की घटना

औरैया: जिले के अयाना थाना अंतर्गत नगला महेवा बरबटपुर में सोमवार रात एक घर में लगी आग से गृहस्थी खाक हो गई। घटना में मकान भी पूरी तरह जल गया. सुघर सिंह के मकान में सोमवार रात करीब 9 बजे अचानक आग लग गयी, जिससे मकान सहित गृहस्ती का सारा सामान जल गया।हादसा उस समय हुआ जब सुघर सिंह अपने परिवार के साथ मकान के पीछे बाले हिस्से में बैठे थे तभी अचानक मकान के सामने वाले हिस्से से धुआं निकलते हुए देखा गया जिसके बाद मकान से बाहर निकल कर पड़ोसियों को आगजनी की सूचना दी। ग्रामीणों ने अयाना पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने खुद आग को काबू करने का प्रयास किया,लेकिन भीषण गर्मी के चलते आग तेजी से फैल गयी और पूरे मकान को चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड वाहन नही पहुचा मकान सहित गृहस्ती का पूरा समान जलकर खाक हो गया आगजनी की इस घटना में घर में रखा गेंहू ,चना,लाही ,बिस्तर सहित घरेलू उपयोग का सभी सामान जल गया ।

यह भी देखें…औरैया में शराब के लिए पैसे न देने पर युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

पीड़ित सुघर सिंह( 50 ) ने बताया कि वह अपने बड़े भाई राजाराम( 63 ) अविवाहित के साथ मजदुरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं । आग लगने से घर में खाने तक के लिए संकट आ खड़ा हुआ है। एसडीएम अजीतमल रमेश यादव ने घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार को तत्काल मदद करने की बात कही है।

यह भी देखें…बनारसीदास मोहल्ले के सभी 7 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News