औरैया के नगला महेवा गांव की घटना
औरैया: जिले के अयाना थाना अंतर्गत नगला महेवा बरबटपुर में सोमवार रात एक घर में लगी आग से गृहस्थी खाक हो गई। घटना में मकान भी पूरी तरह जल गया. सुघर सिंह के मकान में सोमवार रात करीब 9 बजे अचानक आग लग गयी, जिससे मकान सहित गृहस्ती का सारा सामान जल गया।हादसा उस समय हुआ जब सुघर सिंह अपने परिवार के साथ मकान के पीछे बाले हिस्से में बैठे थे तभी अचानक मकान के सामने वाले हिस्से से धुआं निकलते हुए देखा गया जिसके बाद मकान से बाहर निकल कर पड़ोसियों को आगजनी की सूचना दी। ग्रामीणों ने अयाना पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने खुद आग को काबू करने का प्रयास किया,लेकिन भीषण गर्मी के चलते आग तेजी से फैल गयी और पूरे मकान को चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड वाहन नही पहुचा मकान सहित गृहस्ती का पूरा समान जलकर खाक हो गया आगजनी की इस घटना में घर में रखा गेंहू ,चना,लाही ,बिस्तर सहित घरेलू उपयोग का सभी सामान जल गया ।
यह भी देखें…औरैया में शराब के लिए पैसे न देने पर युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
पीड़ित सुघर सिंह( 50 ) ने बताया कि वह अपने बड़े भाई राजाराम( 63 ) अविवाहित के साथ मजदुरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं । आग लगने से घर में खाने तक के लिए संकट आ खड़ा हुआ है। एसडीएम अजीतमल रमेश यादव ने घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार को तत्काल मदद करने की बात कही है।