कोरोना काल मे सक्रियता व बेहतर पुलिसिंग की
इटावा। करोना कल में बेहतर सेवाएं देने एवं सैफई सर्किल में अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत के पदाधिकारियों ने सीओ सैफई साधूराम को पगड़ी, अंगवस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
यह भी देखें : प्रथम यूनिट काउंसिल मीट एवं जायण्ट्स महान दिवस समारोह का आयोजन
सीओ सैफई साधू राम द्वारा सैफई सर्किल क्षेत्र में आपराधिक मामलों पर लगाम लगाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा कोरोना काल में गैस की आपूर्ति के लिए पुलिस की सक्रियता व शांति व्यवस्था, मेडीकल यूनिवर्सिटी में शांति व्यवस्था, तमाम अपराधियों को जेल भेजने, सर्किल के थाने बैद्पुरा, सैफई, चौविया, बसरेहर पुलिस द्वारा पुलिस मित्र की तरह कार्य करने को लेकर आज इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीओ सैफई को कार्यालय में सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी सुघर सिंह, पुष्पराज जिला अध्यक्ष इटावा, प्रशिकांत और संदीप गौतम मीडिया प्रभारी, आदि मौजूद रहे।