औरैया। मंगलवार को जनपद में नियुक्त मु0आ0गणों का उ0नि0 के पद पर पदोन्नति होने पर पुलिस अधीक्षक औरैया अपर्णा गौतम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल द्वारा पुलिस कार्यालय ककोर औरैया में तैनात मुख्य आरक्षीगणों को व जनपद में तैनात मुख्य आरक्षीगणों के पदोन्नति होने पर क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी द्वारा पदोन्न्ति पाये मुख्य आरक्षीगणों को स्टार लगाकर भविष्य के लिए शुभकामनाए दी गई |
यह भी देखें : एसपी ने दिबियापुर थाने का किया निरीक्षण , महिला आरक्षी की बीट पुस्तिका चेककर दिए जरूरी निर्देश
तथा अपने नये पद के दायित्व को और अधिक जिम्मेदारी व इमानदारी से सफलता पूर्वक निर्वहन करने के लिये प्रेरित किया गया। जनपद में कुल 41 मुख्य आरक्षीगणों का उ0नि0 के पद पर पदोन्नति हुई है।