मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आने वाली फिल्म धाकड़ में दस अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगी।
कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ को लेकर चर्चा में है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में
कंगना हार्डकोर एक्शन करती नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि कंगना रनौत इस फिल्म में 10 अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगी।
यह भी देखें : भंसाली की ‘हीरामंडी’ में 18 अभिनेत्रियां करेंगी काम, इनके नाम हुए फाइनल
बतौर एजेंट कंगना का सामना फिल्म में मानव तस्करी करने वाले गिरोह से है। उनमें सेंध लगाने के लिए कंगना का किरदार कभी तवायफ तो कभी बार डांसर और कभी एजेंट के रूप में नजर आएगा। गौरतलब है कि फिल्म ‘धाकड़’ एक जासूसी थ्रिलर है। फिल्म में कंगना अग्नि नाम की ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। कंगना के अलावा फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।