Home » मादक पदार्थों का तस्कर आया पुलिस के शिकंजे में

मादक पदार्थों का तस्कर आया पुलिस के शिकंजे में

by
मादक पदार्थों का तस्कर आया पुलिस के शिकंजे में
मादक पदार्थों का तस्कर आया पुलिस के शिकंजे में

8.5 किलो अवैध गांजा हुआ बरामद ,चेकिंग देख बाइक मोड भागा ,लेकिन पकड़ा गया

इटावा | थाना इकदिल पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 1 अभियुक्त को 8.5 किग्रा अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था जिसके क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने –अपने थाना क्षेत्र में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था ।

यह भी देखें : हत्या आरोपी चार लोगों को आला कत्ल सामान सहित पुलिस ने किया गिरफ़्तार

इसी क्रम में आज थाना इकदिल पुलिस टीम द्वारा अभियान के क्रम मे जोधपुर चौराहा पर संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चैकिंग की जा रही थी , तभी सितौरा की तरफ से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति आता दिखायी दिया । जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया । तो उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल को पीछे की तरफ मोडकर भागने का प्रयास किया गया ।

यह भी देखें : इटावा पुलिस ने 25 हजार के इनामिया बदमाश को किया गिरफ्तार

जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर सितौरा रोड से गिरफ्तार किया गया ।पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक बोरे में लगभग 8.5 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ । पवन उर्फ जोर सिंह पुत्र स्व0अतर सिहं निवासी नगला बूसा थाना इकदिल इटावा को गिरफ्तार किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News