साधु का भेष बनाये बाइक सवार ठग माला , कान के कुंडल लेकर भागे
फफूंद । नगर के बाबरपुर रोड पर जानवरों के लिये घास लेने जा रही एक बुजुर्ग महिला से बाइक सवार दो लोग जो बाबा के भेष में थे ने उस महिला को रोककर उसके बच्चे के मर जाने की कह कर सोने के बाला व गले की माला उतार कर कमंडल में डालने को कहा । महिला ने दोनों चीजें कमंडल में डाली तो बाबा ने उससे पीछे मुड़कर ॐ नमः शिवाय का जाप करने को कहा जैसे ही महिला पलटी वैसे ही वह लोग बाइक लेकर भाग गये । महिला चिल्लाने लगी लेकिन तब तक वह भाग चुके थे। महिला ने थाने में पहुंच कर पूरी घटना पुलिस बताई पुलिस ने चारों तरफ तलाश किया लेकिन उन बाबा का कुछ पता नहीं चला।
यह भी देखें : फरियादियों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करें पुलिस अधीक्षक
नगर के मोहल्ला बाबा का पुर्वा निवासी हर मोहन सिंह यादव की पत्नी समरतश्री शनिवार की दोपहर लगभग एक बजे अपने खेतों पर जानवरों के लिए चारा लेने जा रही थी जैसे ही वह बाबरपुर मार्ग पर स्थित माता रानी मन्दिर के पास पहुंची तभी एक बाइक पर सवार दो बाबा आये और महिला को रोक लिया और महिला से बात करते हुये कहा कि हम लोग मथुरा से आये हैं आप का लड़का टैम्पो चलाता है।
यह भी देखें : पॉलीमर पर अंगूठा निशान बनाकर लोगों के खातों से निकाल लिए करोड़ों
महिला ने कहा हां आप के पुत्र को आज रात्रि में सोते समय सांप काट लेगा यह सब सुन महिला रोने लगी और उसका उपाय पूछा तो बाबा ने कहा आप जो कान में कुंडल व ल माला पहने हो यह हमारे कमंडल में डाल दो महिला ने सोने के कुंडल व मटर माला कमंडल में डाल दो और उसके बाद आँख बंद करके ओम नमः शिवाय का जाप करके 20 कदम पीछे मुड़कर चल कर वापस आओ ।
यह भी देखें : उद्यमियों के बीच समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे-अभिमन्यु गुप्ता
महिला आँख बंद करके ओम नमः शिवाय का जाप करते हुये जैसे ही पिछे मुड़ी तभी दोनो बाबा बाइक स्टार्ट करके भाग गये। महिला चिल्लाई लेकिन तब तक वह भाग चुके थे। महिला रोती हुई थाने पहुंची जहां पर पुलिस को सारी घटना बताई। तत्काल पुलिस महिला को लेकर घटना स्थल पर पहुंची तथा चारों तरफ पुलिस फोर्स भेजा लेकिन बाइक सवार ठग बाबाओं का कुछ भी पता नहीं चला।