Home » पुलवामा मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकवादी ढ़ेर,अभियान अभी जारी

पुलवामा मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकवादी ढ़ेर,अभियान अभी जारी

by
पुलवामा मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकवादी ढ़ेर,अभियान अभी जारी
पुलवामा मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकवादी ढ़ेर,अभियान अभी जारी

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए।बताया जाता है कि जंगल में घुसने के दौरान आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर हमला करने के बाद शुरु हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए। पूरे वन क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और अभियान अभी जारी है।

यह भी देखें : पुलवामा में आतंकवादी हमले में एसपीओ और पत्नी की मौत, बेटी घायल

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पुलवामा में अवंतीपोरा के नागबेरन त्राल के वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने शनिवार सुबह एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान (कासो) शुरू किया।

यह भी देखें : पुलवामा मुठभेड़: नौगाम हमले में शामिल तीन आतंकवादी मारे गए

उन्होंने बताया कि जंगल में घुसने के दौरान आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर हमला करने के बाद शुरु हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए है।

कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के है। वन क्षेत्र में तलाशी अभी भी जारी है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News