मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री राशि खन्ना दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष के साथ काम करती नजर आयेंगी। राशि खन्ना इन दिनों राजेश मापुस्कर की फिल्म रुद्र में काम कर रही है। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और अतुल कुलकर्णी नज़र आयेंगे।इसके बाद वह धनुष अभिनीत सन पिक्चर्स प्रोडक्शन फिल्म की शूटिंग के लिए चेन्नई जाएंगी। मिथरन जवाहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में म्यूजिक मेस्ट्रो अनिरुद्ध का संगीत है, जिन्होंने धनुष के साथ मिलकर ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं है।
यह भी देखें : राजौरी मुठभेड़ में जेसीओ शहीद, दहशतगर्द मारा गया
राशी खन्ना ने कहा, “मैं अपने करियर में आज जहां हूं वहां पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है और इसके परिणामस्वरूप उत्तर और दक्षिण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दिलचस्प अवसर मिले हैं। हर तीन चार दिन में अलग अलग शहरों में यात्रा तय करना आसान नहीं है पर मुझे इस बात की बिलकुल भी शिकायत नहीं है क्योंकि मैं होनहार लोगों के साथ काम करना चाहती हूं और मेरी कला के प्रति मेरे इस जुनून को बरकरार रखता है।”
यह भी देखें : वेदों का पाठ पढ़ाता नवलखा महल, अब हुआ हाइटेक
फरहान अख्तर ने ‘युधरा’ की शूटिंग शुरू की
बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार फरहान अख्तर ने फिल्म ‘युधरा’ की शूटिंग शूरू कर दी है। यह फिल्म वर्ष 2022 में रिलीज होगी।
फरहान अख्तर ने हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘तूफान’ में काम किया है। फरहान अख्तर अब रितेश सिद्धवानी के साथ मिलकर फिल्म ‘युधरा’ बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी की मुख्य भूमिका होगी।
यह भी देखें : बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की सीबीआई जांच के आदेश, भाजपा ने ममता पर साधा निशाना
सिद्धांत के साथ इस फिल्म में मालविका मोहनन भी नजर आएंगी। सिद्धांत चतुर्वेदी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर की है। इन तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा, लेट्स गो… टीम युधरा। बताया जा रहा है कि युधरा एक रोमांटिक-एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन रवि उदयवर कर रहे हैं।