बैठक में मौजूद ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र राजपूत, ग्राम पंचायत अधिकारी रविन्द्र सिंह कुशवाहा व अन्य
औरैया | रामगढ़/दिबियापुर कस्बा रामगढ़ के समिपकी ग्राम पंचायत दखनाई में स्थित प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्वाचित प्रधान सुरेश चंद्र राजपूत की अध्यक्षता में मेरी पंचायत मेरा अधिकार जन सेवाएं मेरे द्वारा के तहत खुली बैठक का आयोजन किया गया ।
यह भी देखें : ऊंचे स्थानों पर बसाया जाएगा बीहड़ी क्षेत्र के बाशिंदों को – सीएम योगी
बैठक में प्रधान सुरेश चंद्र राजपूत व ग्राम पंचायत अधिकारी रविन्द्र सिंह के द्वारा मेरी पंचायत मेरा अधिकार मेरी सेवाएं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।जिसमें बताया गया कि पंचायत घर दखनाई पर सभी जन सुविधाए प्राप्त होगी किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या हो तो हमें अवगत कराया जाय।उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा।बैठक में विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंसन के विषय में जानकारी दी गई।
यह भी देखें : औरैया में बारिश में दीवार गिरने से परिवार के चार सदस्य घायल
और साथ ही कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचने के लिए साफ सफाई पर विशेष बल दिया।इस अवसर पर।मंजू क्षेत्र पंचायत सदस्य, उमा देवी रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत सदस्य कांति देवी, राजकुमार, रवि कुमार, भानुप्रताप नीलम, कल्यान सिंह, जसवंत कुमार ,राजेश कुमार,रामकुमार, नरेश चन्द्र, सनत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।