औरैया। ऐरवा कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम नगला वैश्य में आज शाम करीब पांच बजे आपसी विवाद को लेकर पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी तथा वाद में खुद को भी चाकू मार लिया जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी देखें : जनता दरबार लगाकर ब्लाक प्रमुख ने सुनी समस्याएं
प्राप्त विवरण के अनुसार नगला वैश्य निवासी पेशकार शाक्य उम्र करीब 55 वर्ष पुत्र गुरुदयाल शाक्य ने आज शाम करीब पांच बजे आपसी विवाद को लेकर अपनी पत्नी रामा देवी उम्र करीब 50 वर्ष को चाकू से गोदकर हत्या कर दी साथ ही पत्नी को जानसे मारने के बाद खुद को भी चाकू से जान से मारने का प्रयास किया तो वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल अवस्था मे पेशकार शाक्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गयी जहाँ मौके पर मौजूद चिकित्साधिकारी मोहित यादव ने बताया कि पेशकार को पेट मे चाकू लगने के कारण हालत बहुत ही गंभीर थी जिसको प्राथमिक उपचार के बाद मिनिपीजीआई सैफई के लिए रिफर किया गया।
यह भी देखें : औरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत