नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल – ग्लैमर के ‘एक्सटेक’ अवतार के लॉन्च की घोषणा की है,जिसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 78900 रुपए से शुरू होती है।
यह भी देखें : स्वतंत्र देव, बंसल की नड्डा से मुलाकात, यूपी मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा
दूसरों से एक कदम आगे नई बाइक
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि आज के युवाओं की पसंद और प्राथमिकताओं का प्रतिनिधित्व करते हुए, ग्लैमर एक्सटेक स्टाइल, सुरक्षा और कनेक्टिविटी का एक संयोजन है। फर्स्ट-इन-सेगमेंट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर के साथ साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ, बैंक एंगल सेंसर और एलईडी हेडलैंप जैसी खूबियों से लैस, यह मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में मौजूद बाकी सबकी तुलना में एक कदम आगे है।
यह भी देखें : संसद का मानसून सत्र आज से, सरकार की कई विधेयकों को पेश करने की तैयारी
7 फीसदी अधिक फ़्यूल एफ़िशिएंट
देश में हीरो मोटोकॉर्प के कस्टमर टच पॉइंट पर ग्लैमर एक्सटेक की कीमत 78,900/- रुपये (ड्रम वैरिएंट) और 83,500/- रुपये (डिस्क वैरिएंट) खरीद सकते हैं।
नया ग्लैमर एक्सटेक एक्ससेंस प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन के साथ 125सीसी बीएस 6 इंजन द्वारा संचालित है और यह 7 फीसदी अधिक फ़्यूल एफ़िशिएंट है।