Home » औरैया रत्न के लिए तेजस मीडिया ग्रुप के संस्थापक एवं संपादक दो लोगों को चुना गया

औरैया रत्न के लिए तेजस मीडिया ग्रुप के संस्थापक एवं संपादक दो लोगों को चुना गया

by
औरैया रत्न के लिए तेजस मीडिया ग्रुप के संस्थापक एवं संपादक दो लोगों  को चुना गया
औरैया रत्न के लिए तेजस मीडिया ग्रुप के संस्थापक एवं संपादक दो लोगों को चुना गया
  • स्थापना दिवस पर मिलेगा एक लाख रुपये का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र
  • ग्रमीण विकास , औद्योगिक विकास व पर्यावरण संरक्षण में राघव मिश्रा
  • पत्रकारिता ,साहित्य क्षेत्र में मुनीष त्रिपाठी को
  • कई क्षेत्रों में संयुक्त रूप से दिया जाएगा पुरस्कार

औरैया । जनपद के विकास में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों / सरकारी / गैर सरकारी संस्थाओं / विभागों को महाकालेश्वर देवकली व मा मंगलाकाली देवस्थान एवं गौवंश / संरक्षण ट्रस्ट औरैया से छ अलग – अलग कैटेगिरी में औरया रत्न एक लाख रूपये का पुरस्कार दिये जाने के लिए मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गयी , जिसमें प्रत्येक कैटेगिरी वार प्राप्त आवेदन पत्रों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी ।

एक ओर जहां करो ना कॉल में ऑक्सीजन की किल्लत से समूचा देश प्रदेश जूझ रहा था ऐसी विषम परिस्थिति में तेजस मीडिया ग्रुप के संस्थापक राघव मिश्र अपने ऑक्सीजन संयंत्र से बराबर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का भरपूर प्रयास करते रहे वहीं औद्योगिक क्षेत्र में एवं पर्यावरण के क्षेत्र में उनका भरपूर योगदान रहा । इसके अलावा वह शिक्षा और सेवा के कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है । जिसके लिए उन्हें औरैया रत्न पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। तो वही तेजस मीडिया ग्रुप के संपादक मुनीष त्रिपाठी को पत्रकारिता और साहित्य के लिये चुना गया है। हाल ही में उन्हें उनकी पुस्तक विभाजन की त्रासदी के लिये यूपी हिंदी संस्थान द्वारा प्रतिष्ठित के एम मुंशी पुरस्कार मिला था ।

यह भी देखें : सुब्रत ने ली चुटकी अधिकारियों की इतनी बड़ी सूची बनाई कि अखिलेश का लैपटॉप हुआ हैंग

1 – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कुल 10 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है । उक्त आवेदन पत्रों की जांच एवं परीक्षण नोडल अधिकारी / मुख्य चिकित्साधिकारी औरया द्वारा किया गया । परीक्षणोपरान्त निम्नलिखित 03 आवेदकों के नाम औरैया रत्न पुरस्कार हेतु कार्यालय के पत्रांक मु ० चि 0 अ 0 / कोविड -19 / औरैया रल / 2021-22 / 1974 दिनांक -11 जुलाई 2021 द्वारा सामूहिक रूप से प्रस्तावित किये गये हैं . जिनका विवरण निम्नवत् है ( क ) डा 0 प्रमोद कटियार , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक , 50 शैयया जिला सयुक्त चिकित्सालय औरैया मो0-7464857998 ( ख ) डा ० शिशिरपुरी , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी / नोडल अधिकारी कोविड -19 कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी , औरैया मो0-94750351277 ( ग ) जा 0 विशाल अग्निहोत्री , जिला कुष्ठ सलाहकार , जिला कुष्ठ कार्यालय औरैया । मो0-9997224066 2 – शिक्षा ( सभी क्षेत्रों में ) में कुल 18 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है ।

उक्त आवेदन पत्रों की जांच एवं परीक्षण नोडल अधिकारी / जिला विद्यालय निरीक्षक औरया व बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया द्वारा सामूहिक रूप से किया गया । इनके द्वारा उक्त 18 आवेदन पत्रों में से निम्नलिखित 05 आवेदकों के आवेदन पत्र चिन्हित किये गये है । जिनका विवरण निम्नवत् है ( क ) श्री बृजेश दीक्षित पुत्र रव ० श्री उत्तम नरायण दीक्षित निवासी ओल्ड एनएच -2 गांधी नगर जनपद औरैया मो0–9837635515 ( ख ) श्रीमती रश्मि प्राइमरी अध्यापक ई 0 एम 0 पी 0 एस 0 गुलाबपुर भाग्यनगर , औरैया मो0-8445058637 ( ग ) श्री मनीष कुमार पुत्र कोमल सिंह निवासी प्रतापपु पो बिनपुरापुर औरैया मो0-9451524754 ( 4 ) श्री रामेन्द्र सिंह कुशवाहा पुत्र श्री बदन सिंह कुशवाहा निवासी जगमोहनपुर , पो ० अहेरीपुर , इटावा मो0-9411868253 ( 4 ) डा 0 शान्ति कुमारी यादव प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज , दिबियापुर मो0-9755278257 शिक्षा क्षेत्र में नोडल अधिकारी / जिला विद्यालय निरीक्षक , बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 05 आवेदको को सामूहिक रूप से चिन्हित किया गया है ।

यह भी देखें : सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य नवीन कुमार अवस्थी को दी गई विदाई

उक्त पाँचों आवेदको को साक्षात्कार हेतु बुलाये जाने का निर्णय लिया गया है । 3 – कला , संस्कृति , साहित्य , खेल – कूद , पत्रकारिता क्षेत्र में कुल 12 आवेदन पत्र प्राप्त हुए.जिनकी जांच एवं परीक्षण नोडल अधिकारी / अपर जिलाधिकारी ( वि 0 / रा ० ) / सहायक सूचना अधिकारी , औरैया द्वारा किया गया ) परीक्षणोपरान्त निम्नलिखित दो आवेदकों के नाम औरैया रत्न हेतु सामूहिक से प्रस्तावित किये गये है । ( क ) श्री अजय शुक्ला अन्जाम पुत्र रूपनरायण शुक्ला निवासी बदनपुर कानपुर रोड औरया मो0-8279803673 ( ख ) श्री मुनीष कुमार त्रिपाठी पुत्र ओम प्रकाश त्रिपाठी निवासी बजरंग राईसमील के सामने औरैया मो0-8077381034 4 – समाज सेवा क्षेत्र में कुल 22 आवेदन पत्र प्राप्त हुए . जिनकी जांच एवं परीक्षण नोडल अधिकारी / जिला समाज कल्याण अधिकारी , औरैया द्वारा किया गया ।

परीक्षणोपरान्त में निम्नलिखित दो आवेदकों के नाम सामूहिक रूप से प्रस्तावित किये गये है । ( क ) ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसाद संस्थान प्रबन्धक श्री राजवर्धन शुक्ला निवासी बनारसीदास औरैया मो0-9936832538 ( ख ) एन 0 जी 0 ओ 0 एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया प्रबन्धक आनन्द नाथ गुप्ता पुत्र शादी लाल गुप्ता संस्था का रजि 0 न 0 1242 / 2016-17 मो0-9258147505 5 – प्रशासनिक / सरकारी सेवा क्षेत्र में कुल 09 आवेदन पत्र प्राप्त हुए . जिनकी जांच एवं परीक्षण नोडल अधिकारी / अपर जिलाधिकारी औरैया द्वारा किया गया ।

यह भी देखें : जिला पंचायत अध्यक्ष औरेया ने ली शपथ

परीक्षणोपरान्त निम्नलिखित आवेदकों के नाम औरया रत्न हेतु सामूहिक रूप से प्रस्तावित किये गये है । ( क ) श्री रमेश यादव उप जिलाधिकारी औरया मो0-9454416435 ( ख ) श्री पवन कुमार नायब तहसीलदार औरैया मो0-9219190517 ( ग ) श्री रावेन्द्र सिंह सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ( 40 ) औरैया मो0-9415175293 6 – प्रेस विज्ञप्ति जनपद औरैया के विकास में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों / सरकारी / गैर सरकारी संस्थाओं / विभागों को महाकालेश्वर देवकली व मा मंगलाकाली देवस्थान एवं गौवंश / संरक्षण ट्रस्ट औरैया से छे अलग – अलग कैटेगिरी में औरया रत्न एक लाख रूपये का पुरस्कार दिये जाने हेतु आज दिनांक 13.07.2021 को एक बैठक आयोजित की गयी , जिसमें प्रत्येक कैटेगिरी वार प्राप्त आवेदन पत्रों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी । 1 – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कुल 10 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है ।

उक्त आवेदन पत्रों की जांच एवं परीक्षण नोडल अधिकारी / मुख्य चिकित्साधिकारी औरया द्वारा किया गया । परीक्षणोपरान्त निम्नलिखित 03 आवेदकों के नाम औरैया रत्न पुरस्कार हेतु कार्यालय के पत्रांक मु ० चि 0 अ 0 / कोविड -19 / औरैया रल / 2021-22 / 1974 दिनांक -11 जुलाई 2021 द्वारा सामूहिक रूप से प्रस्तावित किये गये हैं . जिनका विवरण निम्नवत् है ( क ) डा 0 प्रमोद कटियार , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक , 50 शैयया जिला सयुक्त चिकित्सालय औरैया मो0-7464857998 ( ख ) डा ० शिशिरपुरी , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी / नोडल अधिकारी कोविड -19 कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी , औरैया मो0-94750351277 ( ग ) जा 0 विशाल अग्निहोत्री , जिला कुष्ठ सलाहकार , जिला कुष्ठ कार्यालय औरैया । मो0-9997224066 2 – शिक्षा ( सभी क्षेत्रों में ) में कुल 18 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है ।

यह भी देखें : प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी

उक्त आवेदन पत्रों की जांच एवं परीक्षण नोडल अधिकारी / जिला विद्यालय निरीक्षक औरया व बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया द्वारा सामूहिक रूप से किया गया । इनके द्वारा उक्त 18 आवेदन पत्रों में से निम्नलिखित 05 आवेदकों के आवेदन पत्र चिन्हित किये गये है । जिनका विवरण निम्नवत् है ( क ) श्री बृजेश दीक्षित पुत्र रव ० श्री उत्तम नरायण दीक्षित निवासी ओल्ड एनएच -2 गांधी नगर जनपद औरैया मो0–9837635515 ( ख ) श्रीमती रश्मि प्राइमरी अध्यापक ई 0 एम 0 पी 0 एस 0 गुलाबपुर भाग्यनगर , औरैया मो0-8445058637 ( ग ) श्री मनीष कुमार पुत्र कोमल सिंह निवासी प्रतापपु पो बिनपुरापुर औरैया मो0-9451524754 ( 4 ) श्री रामेन्द्र सिंह कुशवाहा पुत्र श्री बदन सिंह कुशवाहा निवासी जगमोहनपुर , पो ० अहेरीपुर , इटावा मो0-9411868253 ( 4 ) डा 0 शान्ति कुमारी यादव प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कालेज , दिबियापुर मो0-9755278257 शिक्षा क्षेत्र में नोडल अधिकारी / जिला विद्यालय निरीक्षक , बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 05 आवेदको को सामूहिक रूप से चिन्हित किया गया है ।

उक्त पाँचों आवेदको को साक्षात्कार हेतु बुलाये जाने का निर्णय लिया गया है । 3 – कला , संस्कृति , साहित्य , खेल – कूद , पत्रकारिता क्षेत्र में कुल 12 आवेदन पत्र प्राप्त हुए.जिनकी जांच एवं परीक्षण नोडल अधिकारी / अपर जिलाधिकारी ( वि 0 / रा ० ) / सहायक सूचना अधिकारी , औरैया द्वारा किया गया ) परीक्षणोपरान्त निम्नलिखित दो आवेदकों के नाम औरैया रत्न हेतु सामूहिक से प्रस्तावित किये गये है । ( क ) श्री अजय शुक्ला अन्जाम पुत्र रूपनरायण शुक्ला निवासी बदनपुर कानपुर रोड औरया मो0-8279803673 ( ख ) श्री मुनीष कुमार त्रिपाठी पुत्र ओम प्रकाश त्रिपाठी निवासी बजरंग राईसमील के सामने औरैया मो0-8077381034 4 – समाज सेवा क्षेत्र में कुल 22 आवेदन पत्र प्राप्त हुए . जिनकी जांच एवं परीक्षण नोडल अधिकारी / जिला समाज कल्याण अधिकारी , औरैया द्वारा किया गया ।

यह भी देखें : अब करोना की आरटीपीसीआर जांच जिले पर ही होगी

परीक्षणोपरान्त में निम्नलिखित दो आवेदकों के नाम सामूहिक रूप से प्रस्तावित किये गये है । ( क ) ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसाद संस्थान प्रबन्धक श्री राजवर्धन शुक्ला निवासी बनारसीदास औरैया मो0-9936832538 ( ख ) एन 0 जी 0 ओ 0 एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया प्रबन्धक आनन्द नाथ गुप्ता पुत्र शादी लाल गुप्ता संस्था का रजि 0 न 0 1242 / 2016-17 मो0-9258147505 5 – प्रशासनिक / सरकारी सेवा क्षेत्र में कुल 09 आवेदन पत्र प्राप्त हुए . जिनकी जांच एवं परीक्षण नोडल अधिकारी / अपर जिलाधिकारी औरैया द्वारा किया गया ।

परीक्षणोपरान्त निम्नलिखित आवेदकों के नाम औरया रत्न हेतु सामूहिक रूप से प्रस्तावित किये गये है । ( क ) श्री रमेश यादव उप जिलाधिकारी औरया मो0-9454416435 ( ख ) श्री पवन कुमार नायब तहसीलदार औरैया मो0-9219190517 ( ग ) श्री रावेन्द्र सिंह सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ( 40 ) औरैया मो0-9415175293 6 – ग्रमीण विकास , औद्योगिक विकास व पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में कुल 07 आवेदन पत्र प्राप्त हुए . जिनकी जांच एवं परीक्षण नोडल अधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी औरया द्वारा किया गया । परीक्षणोपरान्त निम्नांकित आवेदको के नाम औरैया रत्न हेतु सामूहिक रूप से प्रस्तावित किये गये है । ( क ) श्री राघव मिश्रा पुत्र श्री प्रदीप कुमार मिश्रा निवासी होटल राधव पैलस दिबियापुर मो0-9452044444 ( ख ) मै पाण्डेय एण्ड पाण्डेय ब्रदर्स प्रबन्धक श्रीधर उर्फ मखलू पाण्डेय व श्री हरनारायन तिवारी निवासीगण ग्राम बीजलपुर तहसील व जनपद औरैया मो0-7275481873 शिक्षा क्षेत्र में नोडल अधिकारी / जिला विद्यालय निरीक्षक , बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 05 आवेदको को सामूहिक रूप से चिन्हित किया गया है ।

यह भी देखें : औरैया में भाजपा समर्थित चार व एक निर्दलीय ने की जीत हासिल

उक्त पाँचों आवेदको को साक्षात्कार हेतु बुलाये जाने का निर्णय लिया गया है । जिनकी जांच एवं परीक्षण नोडल अधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी औरया द्वारा किया गया । परीक्षणोपरान्त निम्नांकित आवेदको के नाम औरैया रत्न हेतु सामूहिक रूप से प्रस्तावित किये गये है । ( क ) श्री राघव मिश्रा पुत्र श्री प्रदीप कुमार मिश्रा निवासी होटल राधव पैलस दिबियापुर मो0-9452044444 ( ख ) मै पाण्डेय एण्ड पाण्डेय ब्रदर्स प्रबन्धक श्रीधर उर्फ मखलू पाण्डेय व श्री हरनारायन तिवारी निवासीगण ग्राम बीजलपुर तहसील व जनपद औरैया मो0-7275481873 शिक्षा क्षेत्र में नोडल अधिकारी / जिला विद्यालय निरीक्षक , बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 05 आवेदको को सामूहिक रूप से चिन्हित किया गया है । उक्त पाँचों आवेदको को साक्षात्कार हेतु बुलाये जाने का निर्णय लिया गया है ।

वही इस संबंध में अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन कैटेगरी में एक से अधिक लोग उस मानक को पूरा कर रहे हैं उन्हें संयुक्त रूप से औरैया रत्न पुरस्कार दिया जाएगा उन्होंने बताया कि केवल शिक्षा विभाग में 5 लोगों को चिन्हित किया गया है जिन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है और उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा उन्होंने यह भी बताया औरैया रत्न स्थापना दिवस पर दिया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News