इटावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव, उपाध्यक्ष संजय दोहरे, सचिव राम जीवन कुशवाहा ने सयुंक्त रूप से पर्यावरण बचाने के लिए ग्राम कछपुरा में वृक्षारोपण किया। कोंग्रेसी नेताओ ने इस अवसर पर कहा कि जब राहुल गांधी जी खुद अमेठी से चुनाव हार गये थे तब बहुत से राजनैतिक जानकार उनको सुझाव दे रहे थे कि वो अपनी राजनीति में बदलाव लाएं लेकिन राहुल गांधी जी ने अपनी राजनीति को आमजन को समर्पित रखा है।
राहुल गांधी युवाओ के रोजगार की बात करते हैं, महिलाओ के सशक्तिकरण पर बात करते हैं। कोंग्रेसी नेताओ ने कहा कि हम अपने नेता राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर संकल्प लेते हैं कि हम उनके साथ कांग्रेस की विचारधारा के लिये अंतिम सांस तक काम करेंगे तथा संघर्ष जारी रखेंगे।
वृक्षारोपण के समय सचिन कुशवाहा, लाल सिंह शाक्य, आयुष अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।