Home » थानाध्यक्ष की संवेदनहीनता हत्या आरोपी नाबालिग के हाथ में अवैध तमंचा थमा फोटो की सार्वजनिक

थानाध्यक्ष की संवेदनहीनता हत्या आरोपी नाबालिग के हाथ में अवैध तमंचा थमा फोटो की सार्वजनिक

by
थानाध्यक्ष की संवेदनहीनता हत्या आरोपी नाबालिक के  हाथ में अवैध तमंचा थमा फोटो की सार्वजनिक
थानाध्यक्ष की संवेदनहीनता हत्या आरोपी नाबालिक के हाथ में अवैध तमंचा थमा फोटो की सार्वजनिक
  • 17 वर्षीय बालक भट्टे पर ट्रैक्टर चलाता था
  • पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा थानाध्यक्ष का बचाव करते नजर आए

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में थानाध्यक्ष की संवेदनहीनता उस समय उजागर हुई जब एक हत्या में आरोपी 17 वर्षीय नाबालिक को हाथ में अवैध तमंचा के साथ थाने के ग्रुप में वीडियो व फोटो सार्वजनिक कर दी गई । जबकि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार किसी भी नाबालिक बच्चे का कोई फोटो सार्वजनिक न किया जाए इससे बेफिक्र होकर थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने अपनी कावलियत का परिचय दिया ।

वीओ -दरसल,थाना शमशाबाद क्षेत्र के बरई गांव में एक भट्टा मालिक की 4 दिन पूर्व घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.। जिसमें पुलिस ने सुरेंद्र पुत्र सुदामा लाल सहित नाबालिक सुमित पुत्र गुरचरन ट्रैक्टर ड्राइवर को हत्या का आरोपी बनाया है ड्राइवर 17 वर्षीय बालक भट्टे पर ट्रैक्टर चलाता था. जिसको पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया और थाने पर दोनों आरोपियों के हाथ में एक एक तमंचा पकड़ा कर अपनी वह वाही लूटने के लिए वीडियो व फोटो सार्वजनिक कर दिया जबकि थानाध्यक्ष अपनी वाहवाही में यह भी भूल गए कि न्यायालय के साफ तौर पर आदेश है कि किसी भी नाबालिक आरोपी को मीडिया के सामने व किसी प्रकार फोटो य वीडियो सार्वजनिक ना किया जाए ।

लेकिन थानाध्यक्ष दिगविजय सिंह ने न्यायालय की आदेश को दरकिनार करते हुए फोटो व वीडियो थाना शमशाबाद ग्रुप में डाल कर सार्वजनिक कर दिया पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने थानाध्यक्ष का बचाव करते हुए बताया कि जब आरोपी से पूछा गया तो उसने अपनी उम्र 18 वर्ष से अधिक बताई तो वही उसका मेडिकल कराया गया मेडिकल में 18 वर्ष से अधिक निकली जब मीडिया ने उसकी हाई स्कूल की मार्कशीट पर डेट ऑफ बर्थ 20-7 -2004 बताया तो एसपी ने कहा कि हमको मार्कशीट के बारे में कोई जानकारी नहीं है ना ही हमको किसी ने मार्कशीट के बारे में बताया।।वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी अपने अधीनस्थों का साफ साफ बचाव करते नज़र आ रहे है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News