एक माह में पूरे होंगे काम
सुधरेगी जिले की नगरीय व देहाती सड़कों की सूरत
औरैया: औरैया जनपद वासियों के लिए यह एक अच्छी खबर है। संस्थागत ढांचा और लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य सरकार ने तमाम विभागों को कार्य योजना बनाकर काम कराने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में औरैया जनपद में लोक निर्माण विभाग ने जिले भर में फैली नगरीय व देहाती क्षेत्र की 100 से अधिक प्रमुख सड़कों की विशेष मरम्मत नवीनीकरण कराए जाने का निर्णय लिया है। इस कार्य पर लगभग 22 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च होगी।
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड औरैया के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार जाटव के अनुसार जिले की इन सड़कों की सामान्य मरम्मत व नवीनीकरण कराए जाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हॉट मिक्स प्लांट के जरिए इन सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा।
यह भी देखें…अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर विशेष
यह प्रमुख सड़कें होंगी दुरस्त
औरैया शहर में इंडियन आयल से मंडी समिति औरैया तक पुराना हाईवे लागत 65 लाख।
खानपुर से दिबियापुर नहर तिराहे तक पुराना हाईवे लागत 108 लाख।
ककोर से वैसुंधरा मार्ग लागत 53 लाख ,औरैया से जौंरा मार्ग लागत 56 लाख।
अटसू से अहेरीपुर मार्ग 39 लाख , भीखेपुर जूहीखा मार्ग से असेवा असेवटा मार्ग लागत 39.5 लाख तथा अछल्दा महेवा मार्ग 34 लाख।
पाता गेट से फफूंद मार्ग नवीनीकरण लागत 110 लाख।
यह भी देखें..कोरोना अलर्ट: सुरक्षा कवच बनेगा आयुष संजीवनी एप
जिले से गुजरने वाला लखनऊ इटावा मार्ग नवीनीकरण 80 लाख।
सर्वाधिक महत्वपूर्ण बिधूना रामगढ़ दिबियापुर मार्ग नवीनीकरण 138 लाख।
बिधूना रामगढ़ रोड से इंदपामऊ, पुरवा जैन होते हुए बीपी मार्ग 107 लाख।
इसके अलावा बिझाई मार्ग से हरतौली, बिधूना सहार मार्ग, सहायल याकूबपुर रोड से सींग पुरवा माना पूरा कलां मार्ग, भटौली से शिवगंज पुल होते हुए सबलपुर पुलिया तक सड़कों की मरम्मत नवीनीकरण होगा।
दिबियापुर क्षेत्र में बीपी मार्ग से केंजरी मार्ग तथा दिबियापुर फफूंद रोड से केंजरी मार्ग, कंचौसी मोड़ से पीपरपुर, मुरादगंज फफूंद मार्ग, सेहुद बंबा से पीतांबरपुर होते हुए कन्हई का पुरवा तक सड़क का नवीनीकरण कराया जाएगा। औरैया शहर में हाजी पंप से एनएच दो तक तथा संजय गेट से बीपी मार्ग तक सड़क का नवीनीकरण होगा। जनपद मुख्यालय ककोर में बीपी मार्ग से सीडीओ कार्यालय होते हुए आरटीओ ऑफिस तक भी सड़क का नवीनीकरण कराया जाएगा। दिबियापुर हरचंदपुर रोड से गहेसर, रामगढ़ औंतों मार्ग से ढरकन व दिबियापुर सहायल रोड से गौरी गंगा प्रसाद की सड़कों का भी नवीनीकरण होगा।
याकूबपुर कस्बे में बाबरपुर याकूबपुर मार्ग के आबादी क्षेत्र में 50 लाख की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
यहां पुल भी बनाया जाना प्रस्तावित
बिधूना छेत्र में पांडु नदी पर बेला से पुरवा लक्ष्मी मार्ग पर 69 लाख की लागत से लघु सेतु का निर्माण कराया जाएगा।
बीहड़ के शिखरना गांव में यमुना नदी के नाले पर पुल पहुंच मार्ग का निर्माण 67 लाख से होगा। बीहड़ के ही गांव खेरा डाड़ा में यमुना नदी के नाले पर इसी तरह के पुल पहुंच मार्ग का निर्माण 73 लाख से कराया जाएगा। पुल निर्माण के यह काम 6 माह में होंगे।