Home » औरैया में ट्रक की चपेट में आने से पति की मौत, पत्नी घायल..

औरैया में ट्रक की चपेट में आने से पति की मौत, पत्नी घायल..

by
PHOTO BY, TEJAS KHABAR

औरैया: जिले के बिधूना क्षेत्र में बाइक से दवा लेने जा रहे दंपति के ट्रक की चपेट में आने से पति की मौत हो गयी जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई । महिला को हालत गंभीर होने पर स्थानीय अस्पताल से मेडीकल कालेज सैंफई रेफर किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना बेला क्षेत्र के ग्राम कुर्सी निवासी राकेश वाथम (45) अपनी पत्नी गुड्डी देवी (40) को लेकर मोटरसाइकिल से दवा लेने दोपहर बाद बिधूना आ रहे थे।

जैसे ही वह सहार मोड़ के पास पहुंचे तभी तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे पति पत्नी दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिए दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया,जहां पर चिकित्सकों ने राकेश को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि गम्भीर घायल उसकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद मेडीकल कालेज सैंफई के लिए रेफर कर दिया। कोतवाली बिधूना के प्रभारी रामसहाय ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News