Home देश महाराष्ट्र: औरंगाबाद में प्रवासी मजदूरों के ऊपर से गुजरी ट्रैन, 16 की मौत..

महाराष्ट्र: औरंगाबाद में प्रवासी मजदूरों के ऊपर से गुजरी ट्रैन, 16 की मौत..

by
PHOTO BY, TEJAS KHABAR

महाराष्ट्र: औरंगाबाद में पटरी पर सो रहे प्रवासी मजदूरों के ऊपर से ट्रेन गुजरने से 16 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई इसमें मजदूरों के बच्चे भी शामिल हैं। घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर यह हादसा हुआ। आपको बता दें सभी मजदूर जालना इलाके में फैक्ट्री में काम करते थे लॉकडाउन की वजह से यह पैदल ही ट्रेन के पटरी के किनारे-किनारे भुसावल की ओर जा रहे थे फिर रास्ते में यह पटरी पर ही आराम कर रहे थे कि उनकी आंख लग गई। जिससे ये भयावह हादसा हो गया..

एसपी मोक्षदा पाटील ने बताया इस घटना में 16 लोगों की मौत हुई है और चार लोग घायल हुए है।, घायलों को औरंगाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह सदमे में हैं. जो घाटी के पास में ही बैठे हुए थे। इनकी काउंसलिंग कर हादसे के बारे में जानकारी ली जा रही है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ये मजदूर मध्यप्रदेश के थे और अपने घर जा रहे थे. घटना बदनापुर और करनाड स्टेशन के परभानी-मनमाड़ सेक्शन की है।

PHOTO BY, TEJAS KHABAR

घटनास्थल पर मजदूरों का सामान फैला हुआ था उनके कपड़ों के साथ में लाई खाने पीने की चीजें पटरी पर बिखरी हुई थी। सुखी रोटियां भी पटरी के किनारे पड़ी मिली। मंजर इतना भयावह था कि हर किसी का दिल पसीज गया।

पीएम ने किया ट्वीट
औरंगाबाद की घटना पर पीएम मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे में हुई मौतों से बहुत दुखी हूं. इस मामले में रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और वह स्थिति की बारीकी से मॉनीटरिंग कर रहे हैं. आवश्यक हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.’

रेल मंत्री ने ट्वीट किया
वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा, ‘आज 5:22 AM पर नांदेड़ डिवीजन के बदनापुर व करमाड स्टेशन के बीच सोये हुए श्रमिकों के मालगाड़ी के नीचे आने का दुखद समाचार मिला। राहत कार्य जारी है, और इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।’ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी शोक व्यक्त किया।

You may also like

Leave a Comment