औरैया । जिले में तीसरे चरण 26 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक हिमांशु गौतम ने जिले में डेरा डाल दिया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में तीसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान व 02 मई को होने वाली मतगणना के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक हिमांशु गौतम संयुक्त आयुक्त आवास आगरा शुक्रवार को जिले में आ गए हैं, जो कि लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन देवकली औरैया में ठहरे हैं। जिनके लायजन अफसर पंचलाल असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर औरैया है। जिस किसी की कोई समस्या हो तो वह प्रेक्षक के मोबाइल नम्बर 7683045193 व लायजन अफसर के मोबाइल नंबर 7235002848 पर वार्ता कर सकता है।