औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक ने पंचायत की जमीन पर खड़े नीम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के गांव चंदैया निवासी राजू राजपूत (26) का अपने ही घर के पड़ोस में रहने वाली एक महिला से लम्बे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
रविवार की रात्रि महिला व युवक के बीच फोन पर काफी विवाद हुआ जिसके बाद आज दिन में करीब 11 बजे युवक ने पंचायत की भूमि पर खड़े नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का फंदा खोलकर उसे पेड़ से नीचे उतार कर कब्जे में ले पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं छानबीन में पुलिस को उसकी जेब में एक सुसाइड नोट व मोबाइल मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।