घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी,मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने की जांच पड़ताल
औरैया। बुधवार शाम औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में घरेलू कलह से तंग 28 वर्षीय युवक ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने जांच पड़ताल की।
दिबियापुर से सटे गांव असेनी निवासी आनंद( 28) पुत्र साहब सिंह कुशवाहा ने अचानक देर शाम घर में फांसी लगा ली। यह देख परिजनों के होश उड़ गए और चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना दिबियापुर पुलिस को दी जिस पर इंस्पेक्टर विनोद शुक्ल मौके पर पहुंचे।
मृतक के पत्नी व एक बच्चा है। वहीं गाव वालों के मुताबिक वह सुबह रोड पर टहलते देखा गया और दुकान से सामान भी घर के लिए ले गया था फिर अचानक यह घटना सुनने से सब लोग स्तब्ध हैं वही इस सम्बंध में इंस्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ल का कहना है कि बीते मंगलवार को पत्नी को मृतक के ससुर मायके ले गए थे प्रथम द्रष्टया मामला पति पत्नी के विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल पत्नी के आने का इंतजार किया जा रहा है , शव को पोरस्मार्टम के लिये भेजा जाएगा ।