औरैया। जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों में घमासान मचा हुआ है। सत्ता दल की सूची आने के बाद जहां सोशल मीडिया पर कई जगह विरोध के स्वर सामने आए हैं वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी में भी हलचल कम नहीं है। समाजवादी पार्टी ने भाग्य नगर ब्लॉक के वार्ड एक से पूर्व घोषित प्रत्याशी से जहां अपना हाथ खींच लिया वही बिधूना के वार्ड द्वितीय पर पहले उतारे गए प्रत्याशी को बदलकर दूसरा प्रत्याशी उतारे जाने के बाद शुक्रवार को फिर से पूर्व घोषित प्रत्याशी कोई अधिकृत कर दिया गया। जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए अब तक भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी ने जहां सभी वार्डों में अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, वहीं बहुजन समाज पार्टी ने अभी सिर्फ 11 वार्डों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इस बीच टिकट वितरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी में जहां कुछ एक क्षेत्रों में सोशल मीडिया के जरिए असंतोष सामने आ रहा है, वहीं समाजवादी पार्टी में भी उथल-पुथल है। समाजवादी पार्टी ने भाग्य नगर ब्लॉक की प्रथम सीट से अपने फ्रंटल संगठन के जिला अध्यक्ष गौरव यादव को उम्मीदवार घोषित किया था।
शुक्रवार को बदली परिस्थितियों में सपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि भाग्यनगर प्रथम सीट से गौरव यादव व उदयवीर यादव में किसी एक नाम पर जिला चयन समिति की सहमति न बन पाने पर दोनों को अनाधिकृत किया जाता है इसलिए अब इस सीट को पार्टी ने स्वतंत्र (फ्री )कर दिया है, यानी कि भाग्यनगर प्रथम सीट पर समाजवादी पार्टी का समर्थन अब किसी प्रत्याशी के पक्ष में नहीं रहा। उधर समाजवादी पार्टी ने बिधूना ब्लॉक की द्वितीय सीट पर पहले अवनेश कुमार ललू खटिक को उम्मीदवार घोषित किया था। गुरुवार को पार्टी ने अवनीश की जगह मुनीश बाबू दोहरे को उम्मीदवार घोषित कर दिया था। शुक्रवार को सपा की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ने बिधूना द्वितीय सीट से पुनः पूर्व घोषित प्रत्याशी अवनेश कुमार ललू खटिक को अंतिम रूप से प्रत्याशी बनाया है। इसी के साथ यह भी कहा गया है कि इसके बाद कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।